ED Raids
ED RaidsSocial Media

ED Raids: लालू यादव के रिश्तेदारों के ठिकानो पर पहुंची टीम, तेजस्वी के घर भी तलाशी जारी

ED Raids: लालू प्रसाद के नौकरी के बदले जमीन के मामले में ED राजद प्रमुख लालू यादव के रिश्तेदार और करीबियों के घर भी छापेमारी कर रहीं हैं।

गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश। लालू प्रसाद के नौकरी के बदले जमीन के मामले में ED राजद प्रमुख लालू यादव के रिश्तेदार और करीबियों के घर भी छापेमारी कर रहीं हैं। ऐसे में आज सुबह ईडी की टीम Rjd के पूर्व विधायक सैय्यद अबू दोजना के घर दस्तक दी थी। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र यादव के आवास पर छापेमारी की हैं।

तेजस्वी यादव के आवास सहित 12 स्थानों पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय ने नौकरियों के लिए कथित भूमि घोटाले के संबंध में राजद प्रमुख लालू यादव के सीए के परिसरों और दिल्ली में तेजस्वी यादव के आवास सहित 12 स्थानों पर छापेमारी की हैं।

अबु दोजाना के घर छापेमारी :

अबु दोजाना लालू यादव के करीबी माने जाते हैं। अबु दोजाना के फुलवारी शरीफ स्थित हारुन नगर में ईडी रेड करने पहुंचीथी। पटना के सगुना मोड़ पर बनाए जा रहे सबसे बड़े मॉल का काम देख रहे थे। अबु दोजाना सीतामढ़ी के सुरसंड से आरजेडी के विधायक थे। अबु दोजाना के घर छापेमारी के बाद अब इस मॉल को लेकर भी कई सवाल उठ रहे थे।

ED ने RJD सुप्रीमो की बढ़ा दी टेंशन :

ED की टीम ने आरजेडी सुप्रीमो की टेंशन बढ़ा दी है। ईडी के सूत्रों के अनुसार पटना से दिल्ली तक कुल 15 ठिकानों पर यह छापेमारी चल रही है। दिल्ली में लालू की बेटियों के यहां भी रेड हो रही है। यह मामला जमीन के बदले नौकरी (Land for Job Scam) देने का है।

छत्तीसगढ़ के सीएम ने दिया बयान :

सीबीआई-ईडी के छापे पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बयान देते हुए कहा कि, "क्या हेमंत बिस्वा सरमा के सारे किस्त समाप्त हो गए? जितनी तत्परता आप (बीजेपी) दूसरे राज्यों में दिखाते हैं उतना ही अपने राज्यों में दिखाए तो आप पर कोई उंगली नहीं उठाएगा। भ्रष्टाचार हुआ है तो कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वो किसी राज्य में हुआ हो लेकिन ये कार्रवाई केवल चिन्हित राज्यों में हो रही है BJP शासित राज्यों में नहीं हो रही है। कर्नाटक में MLA के यहां 8 करोड़ रु.पकड़ा गया तो वहां पर ईडी क्यों नहीं छापेमारी कर रही?

यहां हुई छापेमारी :

  • 1.ईडी की छापेमारी यूपी, बिहार, मुंबई और दिल्ली के 15-20 ठिकानों पर चल रही है।

  • ईडी ने दिल्ली में फ्रेंड्स कॉलोनी में तेजस्वी यादव के घर पर भी रेड डाली।

  • पटना में आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर पर भी छापे पड़े हैं.

  • लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी की

  • लालू यादव के चौथे नंबर की बेटी रागिनी की शादी जितेन्द्र के बेटे राहुल से हुई है.

  • लालू यादव की बेटी चंदा और हेमा के यहां भी छापेमारी चल रही है।

  • अब्दुल दोजाना के करीबी माने जाने वाले सीए आरएस नाइक के ठिकानों पर रांची में भी ईडी की रेड.

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लालू की बेटी मीसा के यहा भी ED की टीम पहुंची हैं।

RJD के प्रवक्ता ने कही ये बात :

ईडी के इस एक्शन पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, बीजेपी को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं रह गया है। राजनीति के तहत केंद्रीय एजेंसियों से एक्शन करवाया जा रहा है। बीजेपी का 2024 में सफाया हो जायेगा। कल बीजेपी विपक्ष में बैठेगी तो उनके ठिकानों पर सीबीआई और ईडी पहुंचेगी।

बीजेपी पर लगाया ये आरोप :

इस लैंड फॉर जॉब मामले में मामले पर आरजेडी का बयान सामने आया है। पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि यह साल 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार सीबीआई और ईडी के छापे करवा रही है। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। लालू, तेजस्वी को जितना दबाओगे वो उतना ही उभरेंगे।

RJD के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा का बयान :

आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने बयान देते हए कहा हैं कि, CBI और ED की छवि को बीजेपी ने धूमिल कर दिया हैं। अब कही सर्च ऑपरेशन चलता हैं तो उसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। जाँच एजेंसियां किसी और के इशारे पर काम कर रहीं हैं। जांच एजेंसियों की कार्यवाही 2022 में बिहार की सत्ता से बाहर हुई बीजेपी की खुन्नस का परिणाम हैं। यदि बदले की भावना से की जा रही कार्यवाहियों में यही नहीं रोका गया तो फिर जब बीजेपी सत्ता में नहीं होगी तो क्या होगा?

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर।

ED Raids
ED Raids: ED ने पटना में RJD के पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना के आवास पर की छापेमारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com