नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से आज पूछताछ नहीं करेगा ED, जानें वजह...
दिल्ली, भारत। नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मुश्किले खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन न्यायालय (ED) ने पांच दिन में 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की अब आज कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की बारी थी, लेकिन अब यह खबर सामने आ रही है कि, ईडी आज 23 जून को सोनिया गांधी से पूछताछ नहीं करेगा।
ED ने सोनिया गांधी की अपील मानी :
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ को लेकर प्रवर्तन न्यायालय (ED) को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए ईडी से पूछताछ के लिए समय बढ़ाने की अपील की थी, जिसे ईडी ने मान लिया है। अब इस मामले में पूछताछ के लिए अगली नई तारीख तय की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ईडी को लिखे पत्र में कहा कि, पेशी की तिथि को अगले कुछ हफ्तों के लिए बढ़ा दिया जाए जब तक कि वह पूरी तरह स्वस्थ न हो जाएं।
गौरतलब है कि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी ने नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में 23 जून को तलब किया था, लेकिन बीते दिनों सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट हुई थी। हालांकि उनके स्वास्थ्य में सुधार तो है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी खराब सेहत के चलते प्रवर्तन निदेशालय (ED) से पेशी की तारीख कुछ हफ्तों के लिए आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
जयराम रमेश ने किया ट्वीट :
तो वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश द्वारा अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट को साझा करते हुए लिखा- सोनिया गांधी को कोरोना और फेफड़े में संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती होने के बाद चिकित्सकों ने अब घर पर आराम की सलाह दी है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।