चुनाव आयोग की शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस- आज आ सकती है 5 राज्यों में चुनाव डेट

चुनाव आयोग आज शाम 4:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर असम, केरल, ​तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान कर सकता है।
चुनाव आयोग की शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस
चुनाव आयोग की शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस Social Media

दिल्‍ली, भारत। देश के कुछ राज्‍‍‍यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसकी तारीखों की घोषणा आज 26 फरवरी को शाम तक हो सकती है। भारत निर्वाचन आयोग आज शाम 4:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।

5 राज्यों में होने है चुनाव :

चुनाव आयोग आज शाम 4:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान असम, केरल, ​तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 6 से 8 चरण में चुनाव हो सकते हैं, जबकि असम में तीन चरणों में मतदान हो सकता है। इसके अलावा केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक ही चरण में मतदान कराए जाने की संभावना जताई जा रही है। पांचों राज्यों की मतगणना एक ही दिन होगी, एक मई से पहले विधानसभा गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, इन 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होली के बाद शुरू हो सकता है और मई के पहले हफ्ते में चुनाव के नतीजे आ सकते हैं, क्योंकि 4 मई से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले EC के अधिकारियों की बैठक :

बता दें कि, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले चुनाव आयोग के अधिकारियों की बैठक होगी। अभी केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारियों की बैठक चल रही है। इसमें चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि, कोरोना के कारण मतदान के समय में इजाफा किया जा सकता है, ताकी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके।

गौरतलब है कि, देश के 4 राज्यों में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल मई और जून में समाप्त हो रहा है। तो वहीं, केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में विश्वास मत पर मतदान से पहले मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी द्वारा इस्तीफा देने से सत्‍ताधारी पार्टी कांग्रेस की नीत सरकार गिर गई थी और यहां विधानसभा भंग कर राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com