हरियाणा: वायुसेना के हेलीकॉप्टर की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

आज एक वायुसेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराने की खबर सामने आई है। जिससे हरियाणा के पास सोनीपत में एक एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है।
Emergency landing of Air Force helicopter at Sonipat Haryana
Emergency landing of Air Force helicopter at Sonipat Haryana Kavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। आपने कई बार इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में सुना होगा। दरअसल, इमरजेंसी लैंडिंग ऐसे हालातों में कराई जाती है जब विमान को किसी प्रकार का खतरा हो या कोई मौसम संबंधी तकनीकी खराबी आ गई हो। ऐसे हालातों में आपातकालीन स्थिति में विमान को किसी भी नजदीकी एयरपोर्ट पर उतार दिया जाता है। वहीं, आज ही एक वायुसेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराने की खबर सामने आई है। जिससे हरियाणा के पास सोनीपत में एक एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है।

वायुसेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग :

दरअसल, आज हरियाणा के सोनीपत के एयरपोर्ट पर एक वायुसेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। वायु सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैडिंग कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे पर कराई गई। इस इमरजेंसी लैडिंग को देख कर एक्सप्रेस-वे के टोल पर उपस्थित सभी टोल कर्मचारी हैरान-परेशान हो गए। बताए चलें, इस हेलिकॉप्टर के अंदर स्टाफ के चार लोग मौजूद थे। लैंडिंग करने के बाद यह सभी सुरक्षित विमान से बहार निकलने में सफल रहे। वायुसेना के हेलिकॉप्टर लैंडिंग के चलते एक साइड का रोड बंद करना पड़ा।

सही करने में लगा एक घंटा :

बता दें, वायुसेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराने के कुछ ही समय के अंदर पानीपथ के एयरपोर्ट पर वायुसेना के जवान पहुंच गए। इसके बाद हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी को सही करने में लगभग एक घंटा लगा। हेलिकॉप्टर के ठीक होने के बाद इसे वायुसेना के बेस में ले जाया गया। वायुसेना के हेलिकॉप्टर ले जाने के बाद कुछ ही देर में रोड पर यातायात की सुविधा दोबारा शुरू कर दी गई।

पहली भी कई बार हुई है इमरजेंसी लैंडिंग :

जानकारी के लिए बता दें ये पहली बार नहीं है, जब किसी हेलिकॉप्टर व विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई हो। इससे पहले 21 जून को भी पूर्वी लद्दाख में आर्मी के एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव ने एहतियात बरतते हुए इमरजेंसी लैंडिंग कराइ गई थी। उस समय भी हेलिकॉप्टर को सावधानी पूर्वक सुरक्षित लैंड करा लिया गया था और हेलिकॉप्टर में मौजूद क्रू मेंबर्स और यात्री सुरक्षित बहार निकलने में सफल रहे थे। बताते चलें, किसी भी हेलिकॉप्टर व विमान के पायलेट को उड़ान के दौरान कुछ गड़बड़ी की संभावनाए महसूस होती ंहै तो, वह इमरजेंसी लैंडिंग करने जैसा फैसला लेते हैं। कई बार इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर व विमान घटना का शिकार भी हो जाते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com