UP: सहारनपुर में अचानक करनी पड़ी एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जनपद के ननौता क्षेत्र में अनंतमऊ नहर के पास गांव कल्लरपुर के जंगल में एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराने की खबर सामने आई है।
Emergency landing of Air Force helicopter in saharanpur UP
Emergency landing of Air Force helicopter in saharanpur UP Syed Dabeer Hussain - RE

उत्तर प्रदेश। आपने कई बार इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में सुना होगा। दरअसल, इमरजेंसी लैंडिंग ऐसे हालातों में कराई जाती है जब विमान को किसी प्रकार का खतरा हो या कोई मौसम संबंधी तकनीकी खराबी आ गई हो। ऐसे हालातों में आपातकालीन स्थिति में विमान को किसी भी नजदीकी एयरपोर्ट या सुरक्षित जगह देख कर उतार दिया जाता है। वहीं, आज ही एक उत्तर प्रदेश के में सहारनपुर जनपद के एक इलाके में एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराने की खबर सामने आई है।

एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग :

दरअसल, गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जनपद के ननौता क्षेत्र में अनंतमऊ नहर के पास गांव कल्लरपुर के जंगल में एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यह हेलीकॉप्टर एयरफोर्स का बताया जा रहा हैं। खबरों की मानें तो , इस हेलीकॉप्टर में कोई तकनीकी खराबी आ जाने के चलते इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हालांकि, इस लैंडिंग के दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हेलीकॉप्टर और हेलीकॉप्टर चालक दोनों ही पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। .

खेत में हुई इमरजेंसी लैंडिंग :

एयरफोर्स के अधिकारियों ने बताया हैं कि, हेलीकॉप्टर में अचानक ही कोई तकनीकि खराबी आजाने के कारण पायलेट ने सुरक्षित स्थान देख कर इसे इस इलाके के एक खेत में उतारा। ड्राइवर ने खेत को खाली देख कर ही यहां हेलीकॉप्टर उतारने का फैसला किया। बताते चलें, इस खेत से कुछ समय पहले ही धान की फसल की कटाई की गई थी। कर्मचारी ने आगे यह भी बताया कि, जब हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। नैसे ही उसकी आवाज सुन कर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा होकर देखने लगी।

सेना और पुलिस के अफसर मौके पर मौजूद :

खबरों के अनुसार, सूचना मिलते ही कुछ ही देर में मौके पर सेना और पुलिस के अफसर पहुंचे। उसके बाद सरसावा एयरफोर्स स्टेशन से एक्सपर्ट की टीम और दूसरा हेलीकॉप्टर लेकर मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी को सही करने का काम शुरू कर दिया गया था। जबकि, एयरफोर्स के अधिकारी इस बारे में अनुय जानकारी देने से बचते नजर आए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com