दिल्ली के सीआर पार्क में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक अपराधी घायल
हाइलाइट्स-
दिल्ली के सीआर पार्क में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल में किया गया भर्ती
बदमाशों ने की थी पुलिस पर फायरिंग
राज एक्सप्रेस। पुलिस की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच खबर आई है कि, दिल्ली के सीआर पार्क में आज शुक्रवार को सुबह-सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। इस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हो गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के पॉश इलाके चितंरजन पार्क में दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि, कुछ बदमाश सीआर पार्क के इलाके में मौजूद हैं और वो किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दी।
पुलिस की टीम को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, इस दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग बदमाश के पैर में गोली लगी है। गोली लगते ही वह गिर पड़ा, जबकि उसके अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए।
पुलिस ने घायल अपराधी को पकड़ लिया है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर, उसे अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, घायल बदमाश कौन है और वह इस इलाके में किस वारदात को अंजाम देने आया था, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। अन्य बदमाशों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।