गुजरात में भरूच की केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका
गुजरात में भरूच की केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाकाSocial Media

गुजरात में भरूच की केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 5 श्रमिकों की मौत

गुजरात के भरूच जिले में एक केमिकल फैक्ट्री बनी हुई है, जिसमें आज तड़के शक्तिशाली विस्फोट होने के हादसे के दौरान 5 श्रमिकों की जान चली गई है।

हाइलाइट्स :

  • गुजरात के भरूच में केमिकल कंपनी में ब्लास्ट

  • केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग

  • हादसे में 5 श्रमिकों की गई जान

गुजरात, भारत। देश के किसी न किसी राज्‍य में अनहोनी की घटनाएं लगातारी ही सामने आ रही हैं। अब हाल ही में गुजरात के भरूच जिले से यह खबर सामने आ रही है कि, आज तड़के यहां की एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है।

विस्फोट हादसे में 5 श्रमिकों की गई जान :

बताया जा रहा है कि, गुजरात के भरूच जिले में एक केमिकल फैक्ट्री बनी हुई हैै इसी में शक्तिशाली विस्फोट होने से इस हादसे में 5 श्रमिकों की जान चली गई है। यह श्रमिक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भभकी जोरदार आग की चपेट में आकर झुलस गए थे, जबकि एक व्यक्ति को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बचा लिया गया है। तो वहीं, विस्‍फोटक हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और बचाव टीमें पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया एवं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है, फिलहाल पुलिस विस्फोट की वजह की जांच में जुटी है।

तड़के करीब तीन बजे सॉल्वेंट संयंत्र में अचानक धमाका :

मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के भरूच जिले में स्थित यह केमिकल फैक्ट्री, दहेज औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है, जो अहमदाबाद से 235 किलोमीटर दूर है। सोमवार तड़के ही इस फैक्ट्री में हादसा हुआ है। केमिकल फैक्ट्री में धमाके की वजह क्‍या है, फिलहाल इसकी जानकारी का अभी पता नहीं चल पायी है। तो वहीं, भरूच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने बताया कि, ''मारे गए छहों श्रमिक एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे। इसमें तड़के करीब तीन बजे सॉल्वेंट संयंत्र में अचानक धमाका हो गया।''

बता दें कि, बीते साल अगस्त के माह में गुजरात के इसी जिले यानी भरूच में ही दहेज इंडस्ट्रियल एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था और उस दौरान हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com