फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्लाSocial Media

एमके स्टालिन के पीएम उम्मीदवारी पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा-"वह पीएम क्यों नहीं बन सकते, इसमें गलत क्या है"

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला ने DMK की ओर से विपक्षी एकता को जोर देने की बात पर बड़ा बयान दिया है।

राज एक्सप्रेस। जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला ने एमके स्टालिन के पीएम उम्मीदवारी पर बयान दिया है। इसके अलावा DMK की ओर से विपक्षी एकता को जोर देने की बात पर फारूक अब्दुल्ला बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत विविधता में एकता का देश है। अगर हम विविधता की रक्षा करेंगे, तो हम एकता की रक्षा करेंगे और इसलिए मुझे लगता है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एकजुट करने की कोशिश अच्छी शुरूआत है।

फारुख अब्दुल्ला ने विपक्ष से लगाई उम्मीद :

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला आज मीडिया से बात चीत के दौरान कई मुद्दों पर अपनी राय रखी हैं साथ ही उन्होंने विपक्ष से भी उम्मीद लगाई हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा- "भारत विविधता में एकता का देश है,अगर हम विविधता की रक्षा करेंगे तो हम एकता की रक्षा करेंगे और इसलिए मुझे लगता है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एकजुट करने की कोशिश अच्छी शुरूआत है"

"क्यों नहीं? वह पीएम क्यों नहीं बन सकते? इसमें गलत क्या है?"
एमके स्टालिन की पीएम उम्मीदवारी पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारुख अब्दुल्ला

विपक्ष के पीएम उम्मीदवार पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा :

आज यानि बुधवार को मीडिया से बात करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने विपक्ष को जीत का मंत्र दिया। फारूक अब्दुल्ला ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने एकता को जीत का मंत्र बताते हुए कहा कि, अब उस समय तय करेंगे कि देश का नेतृत्व एकजुटता के साथ कौन करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि एकता में शक्ति होती हैं। हम एकजुट रहेंगे तब ही जीतेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co