बठिंडा में देर रात बाइक और बस की टक्कर के बाद लगी भीषण आग
बठिंडा में देर रात बाइक और बस की टक्कर के बाद लगी भीषण आगSocial Media

बठिंडा में देर रात बाइक और बस की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत

खबर है कि, पंजाब (Punjab) के बठिंडा (Bathinda) में देर रात बाइक और बस की टक्कर के बाद बस में आग लग गई। जिससे यहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दो लोगो की मौत।

बठिंडा, भारत। रोजाना किसी न किसी राज्य से सड़क हादसे की खबर सामने आती रहती है। ताजा मामला पंजाब (Punjab) के बठिंडा (Bathinda) से सामने आया है। खबर आई है कि, पंजाब के बठिंडा में देर रात बाइक और बस की टक्कर के बाद बस में आग लग गई। जिससे यहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बठिंडा के संगत मंडी के गांव गुरथड़ी व मछाणा रोड पर रविवार देर रात श्रद्धालुओं से भरी बस के सामने से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, मोटरसाइकिल बस के अंदर घुस गई। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार देवर-भाभी बस के बीच फंस गए, जिसके बाद बस में आग लग गई। बस में आग लगने पर चालक ने सवारियों को तुंरत उतार दिया और देखते ही देखते देवर-भाभी आग में जिंदा जल गए। मृतकों की पहचान नवप्रीत सिंह व रेखा निवासी गांव पथराला के रूप में हुई है। दोनों बठिंडा से अपने गांव जा रहे थे।

मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग:

हादसे की खबर सामने आने के बाद घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. भुलत्थ सुखनिंद्र सिंह तथा एस.एच.ओ. सुभानपुर रणजोध सिंह मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कपूरथला भेजा गया है।

बठिंडा डीएसपी देहाती नरेंद्र सिंह ने कही यह बात:

इस हादसे को लेकर बात करते हुए बठिंडा डीएसपी देहाती नरेंद्र सिंह ने कहा कि, "दुर्घटना में बाइक सवार महिला और पुरुष की मौत हुई है।"

फिलहाल पुलिस का कहना है कि, घटना के वक्त बस में कोई यात्री नहीं था। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में मातम का माहौल है। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस आगजनी में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com