अब Aarogya Setu से ढूंढ़ें कोरोना

“इस ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र में तैयार किया गया है।”
अब Aarogya Setu से ढूंढ़ें कोरोना
अब Aarogya Setu से ढूंढ़ें कोरोनाNeha Shrivastava - RE

हाइलाइट्स :

  • आरोग्य सेतु ऐप करेगा अलर्ट

  • भारत की 11 भाषाओं को करेगा सपोर्ट

  • नोटिफिकेशन से करता रहेगा पल-पल अपडेट

  • बताएगा कहां पर है कोरोना संक्रमण का खतरा

राज एक्सप्रेस। कोरोना से फाइट में जुटी भारत सरकार ने नागरिकों की सहूलियत के लिए ऐसा ऐप लॉन्च किया है जो कोरोना महामारी से फाइट में मदद करेगा। कोरोना वायरस ट्रैकर आरोग्य सेतु (Aarogya Setu app) ऐप पेंडेमिक कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने में सरकार और जनता की मदद करेगा।

दूसरा ऐप :

कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले दिनों लोगों को MY GOV ऐप की सौगात दी थी। अब इस दूसरे आरोग्य सेतु ऐप के जरिए मोदी सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की दिशा में दूसरा कदम उठाया है।

@mygovindia –नए ट्रैकर ऐप आरोग्य सेतु के बारे में @mygovindia से जारी संदेश में लिखा गया है कि “यह ऐप कोविड-19 (COVID-19) से हमारी लड़ाई को शक्ति प्रदान करेगा। यह ऐप संक्रमण के खतरों और कोरोना के बारे में जागरूकता का संदेश देगा।”

आरोग्‍य सेतु ऐप :

Aarogya Setu App जिस डिवाइस पर इन्सटॉल किया गया है उस डिवाइस से उपयोगकर्ता की सूचनाओं को गोपित रूप से एकत्रित कर उसे सर्वर पर भेजता है। इस प्रक्रिया के बाद यूज़र को कोरोना के संभावित खतरों के अलर्ट इस ऐप से लगातार मिलने लगते हैं।

अलर्ट में बताया जाता है कि वो किसी कोरोना वायरस संक्रमित इंसान के संपर्क में आया था अथवा नहीं। बताया गया है कि यह ऐप उपोगकर्ता को 6 फीट तक के दायरे में संक्रमण के खतरों से आगाह करने में कारगर साबित होगा।

लोकेशन पर नज़र :

आरोग्य सेतु एप यूजर के स्मार्टफोन की लोकेशन ट्रैकर आधारित युक्ति है। जो यह पता लगाने में मददगार है कि ऐप को चलाने वाला व्यक्ति किसी संक्रमित की जद में आया है अथवा नहीं। यह ऐप न केवल संक्रमित व्यक्तियों से दूरी रखने में कारगर साबित होगा, बल्कि वक्त जरूरत पर कोरोना वायरस डिसीज़ से निपटने के लिए कारगर टिप्स भी देता रहेगा। आरोग्य सेतु ऐप में कोरोना के बारे में सवालों के जवाब भी मिल सकेंगे।

निजता सुरक्षित :

फाइटर अगेंस्ट कोरोना ऐप ‘आरोग्‍य सेतु’ में उपयोग करने वाले की निजता प्रभावित न हो इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है। उपयोगकर्ता के पॉजिटिव कोरोना वायरस टेस्‍ट अथवा संक्रमित के संपर्क में आने संबंधी जानकारियां इस ऐप के जरिए सिर्फ सरकार संग साझा हो सकेंगी, ताकि जरूरतमंद को वक्त पर इलाज मिल सके। यह जानकारियां किसी अन्य तीसरे के साथ साझा नहीं होंगी।

खास फीचर्स :

स्पेशल आरोग्य सेतु ऐप के खास फीचर चैटबॉट से कोरोना वायरस के लक्षण पहचाने जा सकते हैं। इस ऐप से मंत्रालय की ताजा जानकारियों के साथ ही भारत के राज्यों में कोरोना को रोकने के लिए संचालित हेल्प लाइन नंबर भी मिल सकेंगे।

यहां से करें डाउनलोड :

ऐंड्रॉयड और iOS आधारित आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu app) को ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उपयोग किया जा सकता है। इसे डाउनलोड करने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा। विविध भाषायी राष्ट्र की जरूरतों के लिहाज से भी यह ऐप कारगर साबित हो सकता है, क्योंकि यह ऐप कुल 11 भाषाओं को सपोर्ट करता है।

यहां हुआ तैयार :

लोगों को कोरोना वायरस बीमारी संक्रमण के बारे में जागरूक करने और नजदीकी खतरों से आगाह करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार ने विशिष्ट आरोग्य सेतु ऐप जारी किया है। इस ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (नेशनल इनफॉरमेटिक्स सेंटर) में तैयार किया गया है।

कोरोना ट्रैकर ऐप उपयोगकर्ता (यूज़र) की लोकेशन का उपयोग करता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यूज़र संक्रमित इलाके में तो नहीं है। इस अलर्ट को प्राप्त करने के लिए डिवाइस का ब्लूटूथ चालू होना जरूरी है। ब्लूटूथ सक्रिय होने पर आरोग्य सेतु संक्रमित व्यक्ति के छह फीट के दायरे में आने पर यूज़र को अलर्ट करेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com