दिल्ली के ओखला फेज-1 में एक इलेक्ट्रिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
हाइलाइट्स :
दिल्ली के ओखला फेज-1 में आगजनी की घटना
ओखला फेज-1 में एक इलेक्ट्रिक फैक्ट्री में लगी आग
आग बुझाने मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम
मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू
दिल्ली, भारत। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां ओखला फेज-1 में आज रविवार को एक फैक्ट्री में अचानक आग लगने की से अफरा-तफरी का माहौल बना गया।
इलेक्ट्रिक फैक्ट्री में लगी आग :
बताया जा रहा है कि, दिल्ली के ओखला फेज-1 में एक इलेक्ट्रिक फैक्ट्री है, जिसे आग ने निशाना बनाया और धू-धू कर जाेरदार आग भभकने लगी। आग की घटना को देख वहां पर हलचल मच गई और तुरंत इस बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया। तो वहीं, आग की घटना के बारे में जानकारी मिलते ही फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। अग्निशमन विभाग को दोपहर के समय करीब 12:30 बजे आगजनी घटना की सूचना मिली थी।
दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची :
इस दौरान घटनास्थल पर दमकल विभाग की टीम ने ओखला फेज-1 में इलेक्ट्रिक फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का कार्य शुरू किया और आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रिक फैक्ट्री में आग इतनी विकराल थी कि, दमकल की 16 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया।
क्या है आग लगने का कारण :
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओखला फेज-1 में इलेक्ट्रिक फैक्ट्री में आग कैसे लगी, आग लगने का क्या कारण है, फिलहाल अभी इस बारे में कुछ पता नहीं चला है। मिली जानकारी के अनुसार, आग की इस घटना में किसी के जानमाल व हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि आग की घटना पर कुछ लोगों का कहना है कि, ''आगजनी शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।