आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम के HPCL प्लांट में भीषण आग का मचा तहलका

आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम के HPCL प्लांट में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं...
आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम के HPCL प्लांट में भीषण आग का मचा तहलका
आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम के HPCL प्लांट में भीषण आग का मचा तहलकाPriyanka Sahu -RE

आंध्र प्रदेश, भारत। देश में महामारी कोरोना संक्रमण की परेशानी के बीच नए-नए रोग के साथ ही नई-नई आपदाओं के बीच आगजनी जैसी घटनाएं भी तहलका मचा रही हैं। किसी न किसी राज्‍य से आग की खबरें सुनने को मिल ही रही हैं। अब हाल ही में आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से आगजनी की बड़ी खबर सामने आई है।

HPCL प्लांट में भभकी आग :

दरअसल, हाल ही में ये खबर आई है कि, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में HPCL प्लांट है, जिसे आग ने निशाना बनाया और धू-धू कर भीषण आग भभकने लगी। तो वहीं, आग की घटना के बारे में दमकल विभाग काे सूचित किया गया, आग घटना की जानकारी पाते ही दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्‍थल पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

HPCL प्लांट में लगी आग का रूप काफी विकराल :

बताया गया है कि, आज दोपहर के वक्‍त HPCL प्लांट के ऊपर भीषण धुआं निकलता देखा गया, इसके बाद आस-पास हड़कंप मच गया। तो वहीं, प्लांट के अंदर 6 कर्मी के फंसे होने की जानकारी भी समाने आई है। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में HPCL प्लांट में भभकी भीषण आग का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहे हैं कि, HPCL प्लांट में लगी आग का रूप काफी विकराल है और आग की लपटें भी काफी ऊपर तक उठती दिख है, साथ ही आग से निकनले वाला धुंआ दूर से ही आसमान में साफ नजर आ रहा है।

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में HPCL प्लांट में भीषण आग की घटना कैसे हुई, आग लगने की वजह क्‍या है, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ तक मालूम नहीं चल पाया है। आग की इस घटना में क्या क्षति पहुंची है, इसका विस्तृत ब्यौरा अभी नहीं मिल पाया है और न ही किसी के हताहत होने की भी अभी कोई सूचना मिली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com