गुजरात के अरावली में एक पटाखा कंपनी में भीषण आग लगी
गुजरात, भारत। देशभर के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट से घिरे हुए है, इस बीच इन दिनों आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। कहीं न कहीं आगजनी की घटनाएं हो रही है, अब हाल ही में आग की घटना की ताजा खबर गुजरात राज्य से सामने आई है कि, यहां अरावली में एक कंपनी में आग लगी है।
अरावली में पटाखा कंपनी में लगी आग :
बताया जा रहा है कि, गुजरात के अरावली में जिस कंपनी में आग लगी है, वो एक पटाखा कंपनी है, जिसे आग ने निशाना बनाया और जोरदार आग लग गई। कंपनी में आग लगने के बाद आग का धुएं का जमकर आतंक मचा है। तो वहीं, आग की घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचित कर दिया गया है।
आग की घटना का आया वीडियो :
अरावली में पटाखा कंपनी में लगी आग की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि, यहां आग के धुएं का गुबार साफ आसमान की ओर उठता नजर आ रहा है। हालांकि, आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस दौरान अभी यह भी पता नहीं चला है कि, आखिर पटाखा कंपनी में आग कैसे लगी।
बता दें कि, इसी के एक दिन पहले कर्नाटक के मैसूरु में बोम्मनहल्ली झील के किनारे पटाखों की दुकान में भीषण आग ने तहलका मचाया था, जिससे झील के किनारे आग की बड़ी-बड़ी लपटे एवं काले धुएं का गुबार छा गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।