हैदराबाद के हब्सीगुडा इलाके में होटल और कपड़े के शोरूम वाली इमारत में आग
हाइलाइट्स :
हैदराबाद के हब्सीगुडा इलाके में आगजनी की घटना
होटल और कपड़े के शोरूम वाली इमारत में लगी भीषण आग
आग बुझाने मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियां
हैदराबाद, भारत। हैदराबाद के हब्सीगुडा इलाके में आगजनी की घटना सामने आई है कि, यहां एक होटल और कपड़े के शोरूम वाली इमारत में भीषण आग की घटना ने तहलका मचाया है।
मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुंची :
बताया जा रहा हे कि, होटल और कपड़े के शोरूम वाली इमारत में भीषण आग की घटना के बारे में जैसे ही दमकल विभाग को सूचना मिली तो मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां घटनास्थल पहुंची और मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। हालांकि, आग की घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इसके अलावा आग के कारण कितना क्या नुकसान हुआ है, इस बारे में भी अभी कुछ जानकारी सामने नहीं आई है।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया :
इस दौरान अग्निशमन अधिकारी ने आगजनी की घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, ''हैदराबाद के हब्सीगुडा इलाके में एक होटल और कपड़े के शोरूम वाली इमारत में आग लगी है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।''
कैसे लगी होटल और कपड़े के शोरूम वाली इमारत में आग :
हैदराबाद के हब्सीगुडा इलाके में होटल और कपड़े के शोरूम वाली इमारत में भीषण आग लगने की वजह क्या है, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ पता नहीं लगा है। आग की घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।