Delhi : पटपड़गंज स्थित गत्ते की फैक्ट्री में अचानक लगी आग
Delhi : पटपड़गंज स्थित गत्ते की फैक्ट्री में अचानक लगी आगSocial Media

Delhi : पटपड़गंज स्थित गत्ते की फैक्ट्री में अचानक लगी आग, 1 कि मौत 5 झुलसे

दिल्ली के पटपड़गंज स्थित एक गत्ते की फैक्ट्री में अचानक आग लगने की खबर सामने आई है। इस भयानक आग में फंस कर 1 की मौत हो गई जबकि, 5 लोगों के बुरी तरह झलसने की खबर है।

दिल्ली, भारत। एक तरफ भारत में कोरोना ने फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है। इस मामले में दिल्ली सबसे आगे है ,इसी बीच देशभर से आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं की खबरें भी सामने आ ही रही हैं। पिछले दिनों लगातार अलग-अलग राज्यों से किसी न किसी हादसे की खबर आती रहती है। वहीं, अब दिल्ली के पटपड़गंज स्थित एक गत्ते की फैक्ट्री में अचानक आग लगने की खबर सामने आई है। इस भयानक आग में फंस कर 1 की मौत हो गई जबकि, 5 लोगों के बुरी तरह झलसने की खबर है। हालांकि, आग लगने के तुरंत बाद ही जानकारी दमकल विभाग को दे दी गई। जिससे राहत- बचाव कार्य कुछ ही देर में शुरू कर दिया गया।

गत्ते फैक्ट्री में अचानक लगी आग :

दरअसल, बुधवार शाम को दिल्ली के पटपड़गंज में एमसीडी ऑफिस के पास प्लॉट नंबर 432 पर स्थित एक गत्ते की फैक्ट्री में अचानक ही आग लग गई। इस भयानक आग से उठी लपटों से बुरी तरह जलने से 1 की मौत होने की पुष्टि हुई है। जबकि, 5 लोग बुरी तरह झुलस कर घायल हो गए। घायल लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। खबरों की मानें तो, पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इस फैक्ट्री की इमारत में अचानक ही आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया था। साथ ही आग में फसे लोगों को बहार निकालने का काम जारी है।

इंडस्ट्रियल क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है यह इलाका :

बताते चलें, दिल्ली में इस आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। आग के लगने की खबर सामने आते ही पूरे मौहल्ले में हड़कंप मच गया। हालांकि, घायल लोगों को सही समय पर एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया और उनका ईलाज जारी है। पूर्वी दिल्ली के जिस इलाके में आग लगी है वो पटपड़गंज इलाका इंडस्ट्रियल क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है। यह एरिया इंडस्ट्रियल होने के कारण यहां से आग लगने की घटनाएं सामने आई रहती हैं। फैक्ट्री से निकलते भयंकर धूंए से आसपास के इलाके में सब जगह धुआं ही धुआं हो गया। इस हादसे में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह फैक्ट्री में काम करने वाला 28 साल का वर्कर वीरू था। बुधवार को करीब एक बजे के आसपास एक गत्ते की फैक्ट्री में आग लग गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co