दिल्ली में जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग भयंकर आग की लपटों से घिरी
दिल्ली, भारत। देशभर में गर्मी की तेज उमस के बीच आगजनी की घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन कहीं न कहीं एवं किसी न किसी राज्य में लगातार आगजनी की घटना हो रही है। अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आज फिर आगजनी की घटना सामने आई है कि, यहां जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में भयंकर आग ने तांडव मचाया है, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में लगी आग :
बताया जा रहा है कि, दिल्ली के जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग है, जिसमें बहुत सारी गाड़ियां खड़ी हुई थी। इसी दौरान इस पार्किंग में भयंकर आग भभकी और चारों ओर फैल गई, जिसके चलते जामिया नगर के इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग चारों ओर आग की लपटों एवं काले धुंए के गुबार से घिर गई। आग की घटना की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि, आग भयंकर रूप धारण किये हुई है। इस बीच तुरंत आग की घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया। जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग बुझाने में जुटी। हालांकि, अब आग पर काबू पा लिया गया है।
दमकल की 7 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू :
दिल्ली अग्निशमन सेवा के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में आग लगी। दमकल की 7 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में आग कैसे लगी, फिलहाल इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन आग की इस घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई ई-रिक्शा जलकर राख हो गए। तो वहीं, चश्मदीदों के मुताबिक, जिस पार्किंग में आग लगी है।वहां पर ई-रिक्शा को चार्ज किया जाता है,आग सुबह पांच बजे के करीब लगी थी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।