राजस्थान: उदयपुर के फतेह नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लगी भीषण आग
हाइलाइट्स :
राजस्थान के उदयपुर में आग की घटना
फतेह नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग
आग बुझाने मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
राजस्थान, भारत। देशभर में गर्मी की तेज उमस व बढ़ते तापमान के बीच आगजनी की घटनाओं ने भी जमकर तहलका मचा रखा है, लगातार किसी न किसी राज्य से आए दिन आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब राजस्थान के उदयपुर में आग ने तहलका मचाया है।
फतेह नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग :
दरअसल, राजस्थान में उदयपुर के फतेह नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में भीषण आग लगी है। आग लगने के बाद ट्रेन चारों और से आग के काले धुएं से घिर गई एवं आग इतनी भयंकर तरीके से लगी की दूर से ही आग की बड़ी-बड़ी लपटें नजर आ रहीं थी। इस दौरान दमकल विभाग की टीम को आग की घटना के बारे में सूचित किया गया।
ट्रेन में आग लगने का कारण :
तो वहीं, आग की घटना की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग के कर्मचारियों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मचारियों की टीम द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। राजस्थान में उदयपुर के फतेह नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग कैसे लगी, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है और न ही आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने आई है।
बता दें कि, उमस भरी तेज गर्मी के मौसम में पिछले कुछ समय से लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।