COVID-19: नागपुर अस्पताल से फरार हुए 5 संदिग्ध, नाकाबंदी का माहौल

नागपुर में कोरोना वायरस के 5 संदिग्ध मरीज अस्पताल से फरार हो गए। कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।
COVID-19: नागपुर अस्पताल से फरार हुए 5 संदिग्ध
COVID-19: नागपुर अस्पताल से फरार हुए 5 संदिग्धSocial Media

हाइलाइट्स :

  • महाराष्ट्र के नागपुर के मेडिकल कॉलेज से कोरोना वायरस के 5 संदिग्ध फरार

  • पुलिस को हाई अलर्ट करने के साथ ही पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है

  • संदिग्धों के मेडिकल स्टेटस के बारे में अभी पुष्टि नहीं हो सकी है

  • नागपुर में कोरोना के 3 कन्फर्म केस

राज एक्सप्रेस। करीब तीन महीने पहले चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने अब भारत की भी परेशानी बढ़ा दी है। इस वायरस की चपेट में आने से भारत में दो लोगों के मौत का मामला सामने आया है। इसी बीच इससे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसको सुनने के बाद आप परेशान हो सकते है।

क्या है मामला :

दरअसल, खबर आ रही है कि, महाराष्ट्र के नागपुर में अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के पांच संदिग्ध मरीज अस्पताल से भाग गए हैं। देर रात हुई इस घटना के बाद शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मरीजों की तलाश की जा रही है।

SI सचिन सूर्यवंशी ने बताया :

इस मामले की जानकारी देते हुए, SI सचिन सूर्यवंशी ने बताया, 'कोरोना के 5 संदिग्ध मरीज थे। 1 की रिपोर्ट नेगेटिव थी, जबकि 4 की रिपोर्ट अभी आनी है। वे लोग नाश्ता करने के लिए निकले थे। संदिग्ध मरीजों का कहना था कि, उन्हें कोरोना के मरीजों के साथ नहीं रखा जाना चाहिए।"

नागपुर में कोरोना के 3 कन्फर्म केस :

बता दें, नागपुर में कोरोना वायरस की जांच में कुल तीन मामलों की पुष्टि के साथ ही महाराष्ट्र में इस विषाणु से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 17 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मंडलायुक्त संजीव कुमार ने कहा कि, नागपुर में दो दिन पहले 45 वर्षीय एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद शुक्रवार को उक्त व्यक्ति की पत्नी और दोस्त के भी जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई। व्यक्ति अपनी पत्नी और दोस्त के साथ पिछले सप्ताह अमेरिका से लौटा था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com