अफगानिस्तान से यात्रियों को लेकर आई फ्लाइट में गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियां भी लाई गईं

काबुल के मौजूदा हालात के बीच आज भारतीय और अफगानी सिखों-हिंदुओं को लेकर एक फ्लाइट ताजिकिस्तान के दुशांबे से नई दिल्ली पहुंची। इस दौरान काबुल से गुरु ग्रंथ साहिब के 3 स्वरूप भी लाए गए हैं।
अफगानिस्तान से यात्रियों को लेकर आई फ्लाइट में गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियां भी लाई गई
अफगानिस्तान से यात्रियों को लेकर आई फ्लाइट में गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियां भी लाई गईSocial Media
Submitted By:
Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान के कब्जे से इस देश की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और इसके बाद से लोग जल्द से जल्द देश छोड़ रहे हैं, हालांकि भारतीयों के साथ-साथ अफगानिस्तान के नागरिकों का वहां से निकालना आसान नहीं है, लेकिन फिर भी काबुल के मौजूदा हालात और एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी के बीच नागरिकों को निकालने का प्रयास लगातार जारी है और आज फिर भारतीय और अफगानी सिखों-हिंदुओं को लेकर एयर इंडिया की एक फ्लाइट ताजिकिस्तान के दुशांबे से नई दिल्ली पहुंची।

78 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची फ्लाइट :

बताया गया है कि, एयर इंडिया की जो फ्लाइट ताजिकिस्तान के दुशांबे से नई दिल्ली पहुंची है, उस फ्लाइट से 25 भारतीय नागरिकों सहित 78 यात्रियों को लाया गया है, साथ ही इस फ्लाइट में अफगानी सिख अपने साथ गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूप भी लाए गए है। तो वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि, "सरकार अफगानिस्तान से सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध है।"

हरदीप पुरी ने गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियों को किया रिसीव :

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूप काबुल से फ्लाइट में भारत लाए गए हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियों को रिसीव किया, इस दौरान वे गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूपों की एक पेटी को सिर पर रखकर दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर लेकर लाते हुए नजर आए। एयरपोर्ट पर 'भारत माता की जय, वंदे मातरम्' के नारे गूंजे एवं लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी दिया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने ट्वीट कर कहा- आज काबुल से दिल्ली आए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन पवित्र स्वरूप के भारत आगमन पर उपस्थित होने और उनकी सेवा करने का अखंड सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर वहां(अफ़ग़ानिस्तान) मुश्किल में हमारे भाईयों को लाना संभव बनाया। बाकी लोगों के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co