लद्दाख सीमा विवाद पर भारत-चीन की हाई लेवल मीटिंग से क्या बनी बात ?

लद्दाख में LAC पर विवाद की समस्या सुलझाने के लिए भारत-चीन राजी हुए हैं। इस दौरान दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच क्‍या बातचीत हुए इस बारे में आज भारतीय विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान सामने आया है।
लद्दाख सीमा विवाद पर भारत-चीन की हाई लेवल मीटिंग से क्या बनी बात ?
लद्दाख सीमा विवाद पर भारत-चीन की हाई लेवल मीटिंग से क्या बनी बात ? Priyanka Sahu -RE

लद्दाख, भारत। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत-चीन में तनातनी और विवाद जैसी स्थिति के बीच इसे सुलझाने के मक़सद से दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच बीते दिन यानी शनिवार को हाई लेवल मीटिंग हुई थी। इस दौरान क्‍या बातचीत हुई इसकी खबर सामने आई है। इस बारे में आज रविवार को भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जानकारी साझा की गई है।

दोनों देशों के बीच आखिर क्या बातचीत ?

दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग के बाद भारत-चीन सीमा विवाद सुलझता दिख रहा है, क्‍योंकि दोनों देशों के बीच अच्छे माहौल में बातचीत हुई व सैन्य स्तरीय बातचीत सकारात्मक रही है। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ''दोनों देश शांतिपूर्ण ढंग से समस्या के समाधान के लिए सहमत हो गए हैं, साथ ही कहा गया है कि दोनों देशों के बीच सैन्य और राजनयिक स्तरीय बातचीत जारी रहेगी।''

दोनों देश समस्या सुलझाने को हुए राजी :

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में ये बात भी कही कि, दोनों देश कई द्विपक्षीय समझौतों के तहत सीमा के हालात को शांत करने की कोशिश करेंगे, दोनों पक्षों की ओर से ये भी कहा गया है की इस साल दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है, ऐसे में इस बात पर सहमति जताई गई कि रिश्तों को मजबूत करने के लिए आगे भी बातचीत जारी रहेगी।

विदेश मंत्रालय के बयान के मुख्‍य बिंदु :

  • दोनों पक्ष समस्या को सुलझाने और सीमा क्षेत्रों में शांति सुनिश्चित करने के लिए सैन्य व कूटनीतिक स्तर पर आगे भी बातचीत जारी रखेंगे।

  • द्विपक्षीय रिश्तों और बॉर्डर इलाकों के विकास के लिए शांति जरूरी है।

  • दोनों पक्ष द्विपक्षीय संधि के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रों में विवाद को शांतिपूर्वक हल करने के लिए सहमत हुए हैं।

  • हाल के हफ्तों में भारत-चीन ने स्थापित कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों के ज़रिए आपसी संचार को बनाए रखने की कोशिश की है, जिससे भारत-चीन सीमा के हालात पर चर्चा की जा सके।

बता दें कि, भारत और चीन के अधिकारियों की शनिवार को हाई लेवल मीटिंग में दोनों देशों के मिलिट्री कमांडरों के बीच लगभग 5 घंटे तक बातचीत हुई थी। इस दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेह स्थित 14वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने किया, जबकि चीनी पक्ष का नेतृत्व तिब्बत सैन्य जिले के कमांडर कर रहे थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com