कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तार
कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तारSocial Media

कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तार, लगा SI से बदतमीजी का आरोप

दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान से जुड़ी (Asif Mohammad Khan) बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

राज एक्सप्रेस। दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, आसिफ मोहम्मद खान (Asif Mohammad Khan) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, पूर्व विधायक को दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के साथ बदतमीजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आसिफ मोहम्मद खान के अलावा दो अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में शाहीन बाग थाने में FIR दर्ज़ की गई है।

दिल्ली पुलिस ने इस बारे में बताया कि, "तैयब मस्जिद इलाके के पास पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस कॉन्स्टेबल ने भीड़ को देखा जहां कांग्रेस MCD काउंसलर उम्मीदवार अरीबा खान के पिता आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ जोरदार नारे लगाते हुए सभा को संबोधित कर रहे थे।"

दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि, "जब कांस्टेबल ने सभा के संबंध में उनसे चुनाव आयोग की अनुमति मांगी, तो आसिफ खान आक्रामक हो गए और उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। आसिफ ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, कांस्टेबल के साथ मारपीट की। थाना शाहीन बाग में आसिफ के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जांच जारी है।"

दिल्ली पुलिस ने इस बारे में बताया कि, "मुख्य आरोपी कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। शाहीन बाग थाने में FIR दर्ज़ की गई है। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दो अन्य मिन्हाज और साबिर को भी हिरासत में लिया है। उपरोक्त प्राथमिकी में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।"

मोहम्मद खान का वीडियो हुआ वायरल:

जानकारी के लिए बता दें कि, पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो एक सब इंस्पेक्टर को गाली देते धक्का-मुक्की करते और उसे भूत बनाने की बात करते दिखाई दिए। बता दें, आसिफ मोहम्मद खान शाहीनबाग में एक नुक्कड़ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे कि, उसी बीच एक एसआई (SI) ने चुनाव आयोग की अनुमति के बारे में पूछा। इस बार पर आसिफ खान आग बबूला हो गए और उनके साथ बदसलूकी करने लगे। पूर्व विधायक ने ना केवल गाली गलोच की बल्कि धक्का-मुक्की कर ये तक कहा कि, वो उसे भूत बना देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co