TMC ज्‍वाइन कर बोले वर्मा
TMC ज्‍वाइन कर बोले वर्माSocial Media

TMC ज्‍वाइन कर बोले वर्मा-बनर्जी को 2024 के चुनावों के बाद दिल्ली में देखना चाहते हैं

दिल्‍ली में JDU के पूर्व महासचिव और पूर्व सांसद पवन वर्मा TMC में शामिल हो गए हैं और कहा- मौजूदा हालात में विपक्ष को सही नेतृत्व देने की क्षमता सिर्फ सुश्री बनर्जी के पास है।

दिल्‍ली, भारत। राजनीतिक पार्टियों में एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी ज्‍वाइन किए जाने के दौर लगातार जारी है। इस बीच आज मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व महासचिव और पूर्व सांसद पवन वर्मा ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होने का निर्णय लिया और TMC ज्‍वाइन कर ली है।

CM बनर्जी से मुलाकात के बाद पार्टी की ली सदस्यता :

दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है। हालांकि, वे 25 नवंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में रहेंगी। तो वहीं, आज पवन वर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व महासचिव और पूर्व सांसद पवन वर्मा के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने पर टीएमसी की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी में उनका स्वागत किया। इतना ही नहीं बल्कि पवन वर्मा के तृणमूल में शामिल होने के बाद उनकी प्रतिक्रिया भी आई है। इस दौरान उन्‍होंने संवाददाताओं से कहा-

आज की राजनीतिक परिस्थितियों में विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है। मौजूदा हालात में विपक्ष को सही नेतृत्व देने की क्षमता सिर्फ सुश्री बनर्जी के पास है। हम सुश्री बनर्जी को 2024 के आम चुनावों के बाद दिल्ली में देखना चाहते हैं।

पवन वर्मा

सुधींद्र कुलकर्णी की CM बनर्जी से मुलाकात :

बताते चलें कि, इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से प्रसिद्ध गीतकार और पूर्व सांसद जावेद अख्तर और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सलाहकार रहे सुधींद्र कुलकर्णी ने भी मुलाकात की और इस मुलाकात के बाद सुधींद्र कुलकर्णी द्वारा बताया भी गया कि, ''सुश्री बनर्जी से उनकी मौजूदा राजनीतिक और गैर राजनीतिक मसलों पर सामान्य चर्चा हुई।''

बता दें कि, भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी पवन वर्मा जदयू के पूर्व महासचिव, राज्य सभा सांसद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार रह चुके हैं और उन्हें साल 2020 में जनता दल यूनाइटेड (JDU) से निष्कासित कर दिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com