हरियाणा में 18-59 आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में लगेगा कोरोना का बूस्टर डोज
हरियाणा, भारत। देशभर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है, इन दिनों भले ही कोरोना का संक्रमण कम हो गया हो, लेकिन सावधानी और लोगों को वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए अभी भी देश में टीकाकरण अभियान चल रहा है। कोरोना वायरस की दो वैैक्सीन लगने के बाद अब बूस्टर डोज लगावाने की बारी आई है, इस दौरान 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों जिन्हें वैक्सीन की दूसरी खुराक लिए हुए 9 महीने पूरे हो चुके हैं, वे एहतियाती बूस्टर डोज लगवा रहे हैं। इस बीच हरियाणा सरकार ने लोगों को मुफ्त में कोरोना का बूस्टर डोज (Corona Booster Dose) लगाने का फैसला किया है।
18-59 आयु वर्ग के लोगों को दी जाएगी मुफ्त में बूस्टर डोज :
दरअसल, हरियाणा की खट्टर सरकार के मुफ्त में बूस्टर डोज लगाने के फैसले के बाद अब इस राज्य के 18-59 आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज दी जाएगी। इस बारे में हरियाणा डीपीआर की आरे से जानकारी सामने आई है।
राज्य सरकार 300 करोड़ रुपये का खर्च करेगी वहन :
इस दौरान हरियाणा सरकार को इसके लिए करोंड़ों का खर्च वहन करना पड़ेगा। इस बारे में भी हरियाणा डीपीआर ने बताया है कि, ''मुफ्त में बूस्टर डोज के इस फैसले से राज्य सरकार पर 300 करोड़ रुपए का भार आएगा यानी इसके इसके लिए राज्य सरकार 300 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी।''
क्यों जरूरी है बूस्टर खुराक :
जानकारी के लिए बताते चलें कि, बूस्टर खुराक इसलिए जरूरी है क्योंकि, कोरोना वैक्सीन की दो डोज से उत्पन्न प्रतिरक्षा धीरे-धीरे कम हो जाती है, इसलिए तीसरी डोज लेना आवश्यक है।कोविड वैक्सीन की एहतियाती (बूस्टर डोज) या तीसरी खुराक वहीं वैक्सीन है, जो SARS-CoV-2 संक्रमण के खिलाफ पहले दी गई थी। अभी तक भारत में करोड़ों लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी दी जा चुकी हैं, जिनमें स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर की आयु के लोग शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।