भारत में कोरोना स्थिति विस्फोटक-इन राज्यों में दोबारा पूर्ण लॉकडाउन

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों के कुछ हिस्सों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
भारत में कोरोना स्थिति विस्फोटक-इन राज्यों में दोबारा पूर्ण लॉकडाउन
भारत में कोरोना स्थिति विस्फोटक-इन राज्यों में दोबारा पूर्ण लॉकडाउनSocial Media

भारत। देश में फैली कोरोना वायरस की महामारी जमकर हाहाकार मचा रही है, एक के बाद एक यह बीमारी लोगों को अपना शिकार बना रही है। इस दौरान कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इन राज्यों में दोबारा पूर्ण लॉकडाउन किये जाने की घोषणा की गई है।

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन :

भारत में सबसे अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की बम्पर बढ़त के मद्देनजर सरकार ने आज (10 जुलाई) रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है, राज्य में 3 दिन के पूर्ण लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामानों की आपूर्ति जारी रहेगी।

  • उत्तर प्रदेश में सभी कार्यालय, शहरी व ग्रामीण बाजार, गल्ला मंडी, कारखाने बंद रहेंगे।

  • हालांकि स्वास्थ्य, चिकित्सकीय सेवाएं, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पहले की तरह चलती रहेगी।

  • आवश्यक सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों, कोरोना वॉरियर, स्वच्छता कर्मी और डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों के आने-जाने पर कोई पाबंदी नहीं होगी।

  • इस दौरान रेलवे का आवागमन पहले की तरह ही रहेगा, ट्रेनों से आने वाले यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था उप्र परिवहन निगम करेगा। माल गाड़ियों के आवागमन पर भी कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

  • रेल यात्रियों के मूवमेंट के लिए लगी बसों के अलावा परिवहन निगम की अन्य बसों का प्रदेश में संचालन प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं चालू रहेंगी।

  • लॉकडाउन को दौरान राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर परिवहन जारी रहेगा, साथ ही इनके किनारे स्थित पेट्रोल पंप और ढाबे खुले रहेंगे।

महाराष्ट्र के कई इलाकों में सख्त लॉकडाउन :

महाराष्ट्र के पुणे जिले समेत कई इलाकों में तेजी से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता व हालात बेकाबू न हो इसके लिए 13 जुलाई से 23 जुलाई तक एक बार फिर सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है, पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और ग्रामीण पुणे के कुछ हिस्सों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

पुणे मंडल के आयुक्त दीपक म्हैसेकर के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा कि, "इन इलाकों में 13 जुलाई से 23 जुलाई तक केवल डेयरी और मेडिकल स्टोर, अस्पतालों जैसी आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी, इसके अलावा सब कुछ बंद रहेगा।"

राज्य के उपमुख्यमंत्री और पुणे जिले के पालकमंत्री अजीत पवार ने आदेश दिया है कि, अगले सोमवार यानी 13 जुलाई से 15 दिनों के लिए पुणे में सख्त लॉकडाउन लगाया जाएगा जिसकी नियमावली जल्द ही जारी की जाएगी। पुणे, पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले 2 हफ्तों में जोरदार वृद्धि हुई है इसलिए प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन लगाए जाने का फैसला लिया गया है।

मध्यप्रदेश के भोपाल इलाके में लॉकडाउन :

इसके अलावा भोपाल में भी कुछ इलाके में लॉकडाउन लागू किया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हनुमान गंज क्षेत्र के इब्राहिम गंज क्षेत्र में रविवार 12 जुलाई से 19 जुलाई तक लॉक डाउन करने के आदेश जारी कर दिए हैं। (भोपाल में होटल, कार्यालय, दुकान व धर्मस्थल को बंद किया जाएगा)

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com