तेलंगाना : हैदराबाद में पुलिस स्टेशन के पास गैस सिलेंडर फटने से 13 घायल

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के मीर चौक पुलिस स्टेशन की सीमा में बुधवार रात को एक घर का गैस सिलेंडर अचानक फट गया। घर में सिलेंडर के ब्लास्ट होने से आग लग गई।
तेलंगाना : हैदराबाद में पुलिस स्टेशन के पास गैस सिलेंडर फटने से 13 घायल
तेलंगाना : हैदराबाद में पुलिस स्टेशन के पास गैस सिलेंडर फटने से 13 घायलSocial Media

तेलंगाना, हैदराबाद। देश में पहले ही कोरोना के चलते हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच कई राज्यों में प्राकृतिक आपदाओं और गंभीर हादसों के कहर भी जारी हैं। इसी बीच अब तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। इस घटना के तहत बुधवार रात एक घर के गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। हालांकि, इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन 13 लोगों के घायल होने की खबर है।

गैस सिलेंडर फटने से लगी आग :

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के मीर चौक पुलिस स्टेशन की सीमा में बुधवार रात को एक घर का गैस सिलेंडर अचानक फट गया। घर में सिलेंडर के ब्लास्ट होते ही आग लग गई और घर तेजी से जलने लगा। इस बड़े हादसे में 13 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि हुई है। बताते चलें, इस दर्दनाक घटना की खबर मिलते ही पुलिस कर्मी, फायर ब्रिगेड और बचाव दल घटना स्थल पर पहुंचे और घायल लोगों को घर से बाहर निकाला। सभी गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। इन सभी का इलाज जारी है।

पिछले दिनों बढ़ा मौत का आंकड़ा :

बताते चलें, पिछले कुछ समय में कोरोना के अलावा अन्य दुर्घटनाओं से भी मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा है। इन दुर्घटनाओ में सड़क एक्सीडेंट से होने वाली मौतें और अन्य हादसों से होने वाली मौतें भी शामिल है। वहीं, इससे पहले 5 जनवरी को हैदराबाद के कुकटपल्ली में रामालयम मार्ग पर टीवी रिपेरिंग सेंटर में आग लगी थी। हालांकि, वहां किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था और जल्द ही दमकल अधिकारीयों से मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co