गौतम गंभीर को मिली धमकी
गौतम गंभीर को मिली धमकी Syed Dabeer Hussain - RE

गौतम गंभीर को मिली धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने उनके घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा

गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके चलते उन्‍होंने दिल्ली के सेंट्रल डीसीपी को पत्र लिख दिल्ली पुलिस से पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करवाने और मामले में FIR दर्ज करने का अनुरोध किया।

दिल्‍ली, भारत। देश में कई बार नेताओं और अभिनेताओं को धमकी मिलती रहती है, इसी तरह अब यह खबर सामने आई है कि, पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है।

गौतम गंभीर के आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा :

मिली जानकारी के अनुसार, भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी वाला ई-मेल मिला है। इसके बाद उनके आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस के जवान उनके आवास के बाहर तैनात हैं। तो वहीं, शिकायत मिलने के बाद इस मामले की अब जांच चल रही है।

गौतम गंभीर ने दिल्ली के सेंट्रल डीसीपी को लिखा पत्र :

दरअसल, गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी है। इस दौरान दिल्ली के सेंट्रल डीसीपी को लिखे पत्र में गौतम गंभीर ने बताया कि, ''उन्हें 'ISIS कश्मीर' के हैंडल से एक धमकी भरा ईमेल मिला है जिसमें लिखा था कि 'हम आपको और आपके परिवार को मार देंगे।' इसके बाद, क्रिकेटर से नेता बने इस क्रिकेटर ने दिल्ली पुलिस से पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने और मामले में FIR दर्ज करने का अनुरोध किया है।''

पूर्वी दिल्ली से BJP सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर आरोप लगाया है कि, उन्हें ISIS कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले की जांच चल रही है। गौतम गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

श्वेता चौहान, DCP सेंट्रल दिल्ली

बता दें कि, क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर अपनी बेबाक राय के लिए काफी सुर्खियों में बने रहे है और उन्‍होंने हाल ही में उन्होंने पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू पर जोरदार निशाना साधते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को 'बड़ा भाई' कहने के लिए आलोचना की थी। उन्‍होंने कहा कि, ''इस तरह का बयान देने से पहले अपने बच्चों को सीमा पर भेजिए। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से भारत 70 वर्षों से लड़ रहा है और यह 'शर्मनाक' है कि, सिद्धू एक 'आतंकवादी देश' के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई बता रहे हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com