गोवा के CM प्रमोद सावंत कोरोना संक्रमित - आवश्यक सावधानी बरतने की दी सलाह

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, इस बारे में उन्‍होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि, वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
गोवा के CM प्रमोद सावंत कोरोना संक्रमित
गोवा के CM प्रमोद सावंत कोरोना संक्रमितPriyanka Sahu -RE

गोवा : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है, तमाम कवायदों के बावजूद भी कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है, प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े सामने आ रहे हैं और अब तो एक के बाद एक नेता इसी वायरस के शिकार हो रहे हैं, अब हाल ही में ये खबर सामने आ रही है कि, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

CM प्रमोद सावंत ने ट्वीट में लिखा :

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा, ''मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। हालांकि, कोरोना के लक्षण नहीं है और इसलिए मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा। मैं घर से काम करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना जारी रखूंगा। मेरे संपर्क में आए लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह है।''

भारत में कोरोना मामले 37 लाख के पार :

बता दें कि, भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले की संख्या 37,69,529 हो गई है, जबकि 66,333 लोगों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे (मंगलवार सुबह 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक) 78,357 नए Covid-19 के मामले दर्ज हुए, जबकि एक दिन में कोरोना के कारण देश में 1045 लोगों की मौत हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co