केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के पद पर भर्ती की परीक्षा होगी शुरू
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के पद पर भर्ती की परीक्षा होगी शुरूPriyanka Sahu - RE

Goverment Job 2023: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के पद पर भर्ती की परीक्षा होगी शुरू, 4300 पदों पर होगी भर्ती

Goverment Job 2023: दिल्ली पुलिस और विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी) में उप-निरीक्षक, उप-निरीक्षक महिला/पुरुष के 4300 पदों पर भर्ती होगी।

Goverment Job 2023: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) के उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा 2022 के लिखित चरण में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए ताजा अपडेट है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) के 4,300 पदों पर भर्ती होने वाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC Recruitment 2022) ने 10 अगस्त को विज्ञापन जारी कर दिया था। जिसकी फिजिकल टेस्ट/ शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

PST और PET टेस्ट फरवरी तक होंगे आयोजित :

SSC CPO फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) एग्जाम 30 जनवरी से 10 फरवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा। डेट, टाइम और वेन्यू की जानकारी एडमिट कार्ड पर देख सकते हैं। बता दें कि SSC ने दिल्ली पुलिस और विभिन्न सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर के 4300 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 10 अगस्त को जारी की थी और आवेदन 30 अगस्त तक आमंत्रित किए गए थे। एसएससी सीपीओ परीक्षा 09 से 11 नवंबर 2022 तक आयोजित की गई थी और परिणाम 27 दिसंबर 2023 को घोषित किया गया था।

एसएससी सेंट्रल रीजन(SSC Central Region) ने जारी किए एडमिट कार्ड :

परीक्षा में करीब 63,945 पुरुष उम्मीदवारों और 4,419 महिला उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया था। नतीजों के अंतर्गत शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए पीईटी/पीएसटी का आयोजन 30 जनवरी से 10 फरवरी तक किया जाना है, जिसके लिए एडमिट कार्ड 25 जनवरी 2023 को एसएससी सेंट्रल रीजन द्वारा जारी किए गए है। इसके तहत दिल्ली पुलिस और विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी) में उप-निरीक्षक (सामान्य ड्यूटी), उप-निरीक्षक (कार्यकारी) महिला/पुरुष के कुल 4300 पदों पर भर्ती होगी।

बता दें, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एसएससी की रीजनल वेबसाइट्स पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि से लॉग इन करें, अब SSC CPO PST PET 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। उम्मीदवारों को परीक्षा की तिथि पर एडमिट कार्ड की प्रिंटआउट या हार्ड कॉपी ले जानी होगी।किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड या कॉल लेटर के साथ वेलिड फोटो प्रूफ आईडी ले जाना जरूरी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com