सरकार ने ब्लॉक किये उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले LPG कनेक्शन ?

सरकार ने पूरे देश में गरीबी रेखा के दायरे में आने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लांच की थी, लेकिन ऐसा क्या हुआ जो, अचानक सरकार ने 600 लोगों के कनेक्शन ब्लॉक कर दिए। जाने पूरा मामला।
600 Connection Blocked in Pradhan Mantri Ujjwala Scheme
600 Connection Blocked in Pradhan Mantri Ujjwala SchemeKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • 600 लोगों के कनेक्शन किये ब्लॉक

  • बहुत से लोग पाए गए कनेक्शन के लिए अपात्र

  • अपात्र लोगों के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही

  • सरकार ने दिए निर्देश

राज एक्सप्रेस। साल 2016 मई में केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) लांच की गई थी, जिसके तहत दूर-दराज के गावों तक फ्री में गैस सिलेंडर पहुँचाये गए। इसका फायदा गावों में रहने वाले उन सभी लोगों को हुआ जो, चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर थे। उसी समय उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भी गैस कनेक्शन दिए गए थे, लेकिन अचानक उनमें से 600 से अधिक लोगों के कनेक्शन को ब्लॉक कर दिया गया है।

क्यों ब्लॉक किये गए कनेक्शन :

बलिया जिले में बांटे गए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 600 से अधिक गैस कनेक्शन ब्लॉक करने का मुख्य कारण यह है कि, ये सभी लोग इस योजना की शर्तों को पूरा नहीं कर पा रहे थे, अर्थात यह सभी लोग योजना के लिए पात्र नहीं थे। जांच के दौरान जब इस बात की जानकारी लगी तो, सरकार ने इन सभी कनेक्शन को ब्लॉक करने के आदेश दे दिए। साथ ही इन सभी के खिलाफ कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा कंपनियों ने भी अपनी एजेंसियों को निर्देश दे दिए कि, ऐसे सभी उपभोक्ताओं का कनेक्शन ब्लॉक करें और इन्हें सरेंडर करने को कहें।

किन लोगों के लिए है ये योजना :

केंद्र सरकार द्वारा प्राकृतिक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के साथ मिलकर संचालित की गई यह योजना उन लोगों के लिए है, जो गरीबी रेखा से नीचे आते हो और कम आय के चलते अपना जीवन यापन करने में असमर्थ हों। सरकार द्वारा ऐसे लोगों को फ्री में गैस कनेक्शन दिए गए हैं। इस कनेक्शन के तहत योजना का लाभ लेने वालों को एक गैस चूल्हा, रेग्यूलेटर, पाइप, एक सिलेंडर उपलब्ध कराया गया था।

धोखा देकर हासिल किये फ्री कनेक्शन :

जानकारी के लिए बता दें कि, सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गई इस योजना का लाभ पूरे देश के लाखों लोगों को मिला है। वहीं इनमें कुछ लोग ऐसे भी पाए गए जो, गरीबी रेखा के दायरे में नहीं आते थे, ऐसे लोगों ने अपने से जुड़े कुछ तथ्य छुपाकर सरकार को धोखा देकर इन योजना का लाभ लिया था, कुछ लोग तो ऐसे भी निकले जिनके घर में पहले से ही गैस कनेक्शन है, लेकिन धीरे-धीरे इन सभी फ्रॉड लोगों के नाम सामने आ रहे हैं और सरकार द्वारा इन पर कार्यवाही भी की जा रही है।

कैसे पता चला सच :

जब इस पूरी योजना की साफ्टवेयर द्वारा गणना की गई तो, इन सभी लोगों के नाम सामने आ गये, इसके बाद इन सभी लोगों को कई बार नोटिस भी भेजा गया, लेकिन नोटिसों के बावजूद भी इन लोगों द्वारा कनेक्शन वापस नहीं किया गया। तब इस स्थिति में सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए इन सभी के कनेक्शन ब्लॉक करने के निर्देश जारी कर दिए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com