कुछ बंदिशों के साथ लॉकडाउन समापन की ओर, इन्हें मिलेगी छूट

संपूर्ण भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल समाप्‍त हो रहा है, जानें अब सरकार की आगे की प्‍लानिंग क्‍या है? लॉकडाउन पूरी तरह से खुलेगा या अभी भी कुछ बंदिशों के तहत प्रतिबंध रहेगा या छूट मिलेगी...
कुछ बंदिशों के साथ लॉकडाउन समापन की ओर, इन्हें मिलेगी छूट
कुछ बंदिशों के साथ लॉकडाउन समापन की ओर, इन्हें मिलेगी छूटSyed Dabeer -RE

राज एक्‍सप्रेस। पूरी दुनिया के तमाम छोटे-बड़े देश एक नए संकट से जूझ रहे हैं। कोरोना वायरस की ऐसी विपदा आन पड़ी है कि, देशव्‍यापी लॉकडाउन लागू किया गया, जिसके चलते लोग बाहर निकलने को मजबूर होकर अपने घरों में कैद हैं तो कुछ लोग अपने घर से दूर दूसरे शहर में फंसे हुए हैं। कोरोना महायुद्ध के खिलाफ सभी देश अपने-अपने तरीके से लड़ाई लड़ते हुए इस वायरस की चेन तोड़ने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।

लॉकडाउन समापन की तैयारी :

वहीं, संपूर्ण भारत में 21 दिनों को लॉकडाउन किया गया है, जिसे आज 14 दिन पूरे होने वाले हैं और 14 अप्रैल को देश में कंप्‍लीट लॉकडाउन समाप्‍त हो रहा है। देश में 21 दिनों के लिए लगाई गई पाबंदी के बावजूद भी भारत में कोरोना सकंमित मरीजों को आकंड़ा बढ़ता ही जा रहा है। तो ऐसे में लॉकडाउन समापन होने के बाद अब सरकार की आगे की प्‍लानिंग क्‍या होगी, क्‍या लॉकडाउन खुलेगा या अभी भी कुछ बंदिशे जारी रहेंगी, आइये रूबरू होते हैं इस जानकारी के बारे में...

14 अप्रैल के बाद आगे की रणनीति :

लॉकडाउन के अंतिम चरण में पहुंचने को लेकर अब 14 अप्रैल के बाद आगे क्‍या रणनीति होगी? इस पर सरकार मंथन के लिए जुट गई है, क्‍यों‍कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले ही तमाम राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में चर्चा के दौरान ये संकेत तो दे दिए हैं कि, लॉकडाउन एक साथ खत्म नहीं होगा। माना जा रहा है कि, सरकार द्वारा ‘मेगा प्लान’ का जो ड्राफ्ट तैयार किया गया है उसी के तहत सभी राज्यों को 4 कैटेगरी में विभाजित किया जाएगा और ये कैटेगरी कोरोना ग्रसित लोगों की संख्या के आधार पर तय होगी। इसी के अनुसार अलग-अलग राज्यों या जिलों में लॉकडाउन हटाने और सेवा शुरू करने की प्‍लानिंग की जाएगी।

कुछ बंदिशों के साथ लॉकडाउन समापन की ओर, इन्हें मिलेगी छूट
कुछ बंदिशों के साथ लॉकडाउन समापन की ओर, इन्हें मिलेगी छूट

इस तरह से तय होंगी चारों कैटेगरी :

  • पहली कैटेगरी में उन राज्यों को रखा जाएगा, जिनमें एक से अधिक जिले प्रभावित न हों एवं कोरोना की चपेट में आए मरीजों की संख्या 5 से कम होगी। साथ ही ये भी देखा जाएगा कि, पिछले 7 दिनों में एक भी कोरोना से जुड़ा नया मरीज सामने न आया हो।

  • दूसरी कैटेगरी की बात करें तो इसमें उन राज्यों को रखा जाएगा, जिनमें एक से अधिक जिले कोरोना प्रभावित होंगे, लेकिन ऐसे जिले कुल जिलों के 30% से कम होंगे, साथ ही यहां कोरोना मरीजों की संख्‍या 20 से कम और प्रति 10 लाख आबादी में उनकी संख्या एक से कम होगी।

  • तीसरी कैटेगरी की बात करें तो इसमें उन राज्यों को रखा जाएगा, जिसमें 20 से अधिक कोरोना के केस, 30% जिलों के प्रभावित होने और प्रति 10 लाख आबादी में एक से दो कोरोना मरीज हों, यहां लॉकडाउन पहले की तरह ही लागू रहेगा और जरूरी गतिविधियों के अलावा कुछ अन्य छूट भी दी जा सकती हैं।

  • चौथी कैटेगरी में वे राज्‍य होंगे यहां कोरोना के मौजूदा 50 से अधिक केस हो, इसके साथ ही प्रति 10 लाख की आबादी पर 2 से अधिक कोरोना केस या फिर 40% से अधिक जिले कोरोना प्रभावित रहने वाले राज्यों को भी इसी कैटेगरी में रखा जाएगा।

इन पर रहेगा प्रतिबंध और इन्‍हें मिलेगी छूट :

मेगा प्लान के अनुसार, इन चारों श्रेणीयों में अलग-अलग नियम होंगे...इन पर रहेगा प्रतिबंध और इन्हें छूट मिलेगी।

पहली श्रेणी :

इस श्रेणी में राज्यों-जिलों में किसी भी तरह की गतिविधि पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा और सभी पर छूट दे दी जाएंगी।

दूसरी श्रेणी :

  • इस श्रेणी में राज्यों में प्रशासन की अनुमति से आर्थिक, शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत दे दी जाएगी।

  • रेल, हवाई और जलमार्ग से यातायात की सेवाएं बहाल होंगी, परंतु कोरोना प्रभावित जिले या कैटेगरी 3-4 राज्यों में आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।

  • रेलगाड़ी में लोग यहां चढ़-उतर तो सकते हैं, लेकिन किसी को भी कोरोना प्रभावित राज्य या जिले में चढ़ने या उतरने की अनुमति नहीं मिलेगी।

तीसरी श्रेणी :

  • इस श्रेणी में राज्यों में रेल, बस और हवाई सेवाओं में प्रतिबंधों के साथ कुछ छूट दी सकती है, लेकिन यह सिर्फ राज्य के अंदर तक ही सीमित रहेगी।

  • दूसरे राज्यों से लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

  • जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी आर्थिक गतिविधियां, शैक्षणिक व अन्य सेवाएं स्थगित रहेंगी।

  • इसके अलावा कोरोना केस वाले जिलों को अन्य जिलों से आइसोलेट रखा जाएगा और वहां किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी।

चौथी श्रेणी :

इस श्रेणी में यहां लॉकडाउन जैसे अभी है, वैसे पहले भी लागू रहेगा और जरूरी सामान के अलावा सारी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com