गोविंददास कोंटौजम ने BJP ज्‍वाइन कर पार्टी अध्‍यक्ष नड्डा से की मुलाकात

दिल्ली पार्टी मुख्यालय में आज मणिपुर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गोविंददास कोंटौजम भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए हैं। फिर जेपी नड्डा से की मुलाकात।
गोविंददास कोंटौजम ने BJP ज्‍वाइन कर पार्टी अध्‍यक्ष नड्डा से की मुलाकात
गोविंददास कोंटौजम ने BJP ज्‍वाइन कर पार्टी अध्‍यक्ष नड्डा से की मुलाकातPriyanka Sahu -RE

दिल्ली, भारत। देश के कुछ राज्‍यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर नेताओं का दल-बदल का सिलसिला चल रहा है। अब आज यह खबर सामने आई है कि, मणिपुर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गोविंददास कोंटौजम ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा को ज्‍वाइन कर लिया है।

मैं पार्टी के लिए अच्छे से काम करूंगा :

दरअसल, मणिपुर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गोविंददास कोंटौजम ने आज नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए है। राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, राज्य के केंद्रीय प्रभारी संबित पात्रा और राज्यसभा सदस्य व पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में गोविंददास कोंटौजम को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई है। बीजेपी में शामिल होने के बाद गोविंददास कोंटौजम ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा- मैं पार्टी के लिए अच्छे से काम करूंगा। मणिपुर में अगले साल जो चुनाव होने वाले हैं उसके लिए मैं पूर्ण रूप से काम करूंगा। इसके अलावा गोविंददास कोंटौजम के बीजेपी में आने के इस अवसर पर पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी ने कहा, ‘हम भाजपा परिवार में उनका स्वागत करते हैं।’

कोंटौजम ने जे.पी. नड्डा से की मुलाकात :

तो वहीं, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हाथ मिलाने के बाद व भाजपा की दामन थामने के बाद गोविंददास कोंटौजम ने पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात भी की। इस दौरान भी उनके साथ मणिपुर के मुख्यमंत्री और पार्टी नेता एन. बीरेन सिंह भी मौजूद रहे।

बता दें कि, उत्तर पूर्वी राज्य उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में भी अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसके चलते बीजेपी अभी से ही एक बार फिर अपनी ताकत और बढ़ाने में लगी है। पिछले कुछ महीनों में अन्‍य दलों के कई बड़े नेता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। मणिपुर में अगले साल के चुनाव से पहले आज रविवार को गोविंददास कोंटौजम का कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी में आना यह कांग्रेस के लिए बड़े झटके से कम नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com