गुजरात के 36 शहरों में कोरोना पर ब्रेक लगाने नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ी

गुजरात राज्य के 36 शहरों में रात्रि कर्फ्यू की अवधि को ओर आगे बढ़ा दिया गया है, जानें अब तक रहेगा इस राज्‍य के जिलों में नाइट कर्फ्यू...
गुजरात के 36 शहरों में कोरोना पर ब्रेक लगाने नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ी
गुजरात के 36 शहरों में कोरोना पर ब्रेक लगाने नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ीSocial Media

गुजरात, भारत। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण इस कदर परेशान कर रखा है कि, कई राज्‍यों में लॉकडाउन व नाइट कर्फ्यू लागू है। कोरोना से निपटने के लिए दवाई के साथ-साथ कड़ाई भी की जा रही है। इसी बीच अब गुजरात राज्य से यह खबर आई है कि, गुजरात राज्य के 36 शहरों में नाइट कर्फ्यू अभी नहीं हटाया जाएगा, इसकी अवधि को आगे बढ़ा दिया गया है।

गुजरात के 36 शहरों में 18 मई तक नाइट कर्फ्यू :

हाल ही में यह खबर सामने आई है कि, गुजरात में कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए गुजरात राज्य के 36 शहरों में लगाए गए नाइट कर्फ्यू (शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे) को बढ़ा दिया गया है। अब यहां 18 मई तक के लिए नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।

गुजरात में कोरोना के केस :

गुजरात में बीते दिन यानी 10 मई को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,592 केस सामने आए थे, जबकि 117 लोगों की मौत हो गई थी। गुजरात में अब तक 6 लाख 92 हजार 604 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 5 लाख 47 हजार 935 लोग स्‍वस्‍थ होकर घर पहुंचे गए हैं, जबकि 8511 लोगों की कोरोना से मौत हुई। राज्‍य में एक लाख 36 हजार 158 सक्रिय मामले हैं। अब तक एक करोड़ 37 लाख 49 हजार 335 लोगों का कुल टीकाकरण हुआ है।

देश में कोरोना के मामले :

तो वहीं, देश में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण इतना तेज है कि, यहां हर दिन के नए मामलों का आंकड़ा लाखों के पार निकलता जा रहा है एवं रोजाना हजारों की तादाद में मरीजों की जान जा रही है। आज ही देश में 24 घंटे के दौरान 3 लाख 29 हजार 942 नए मामलों की पुष्टि हुई है और एक दिन में मौतों की संंख्‍या 3 हजार 876 दर्ज हुई है व 3,56,082 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे के नए मामले के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,29,92,517 हाे गई है एवं कुल मौतों की संख्या 2,49,992 है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com