गुजरात के शहरों में रात्रि कर्फ्यू को लेकर CM रुपाणी ने लिया अब ये फैसला

गुजरात के 36 शहरों में रात्रि कर्फ्यू के समय को बदलकर अब CM विजय रुपाणी ने एक घंटे की ढील देने का फैसला किया है।
गुजरात के CM विजय रूपाणी की कोरोना जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव
गुजरात के CM विजय रूपाणी की कोरोना जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिवSocial Media

गुजरात, भारत। देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जमकर तांडव मचाया, हालांकि अब यह लहर धीरे-धीरे कंट्रोल में आ रही है। देश के कई राज्‍यों में लगाए गए लॉकडाउन व कर्फ्यू के बाद अब हालात थोड़े सुधर रहे हैं, कोरोना के मामलों की कमी आ रही है। इस बीच गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट होने के मद्देनजर राज्य सरकार ने रात्रि कर्फ्यू के समय में रियायत देने का निर्णय किया है।

36 शहरों में रात्रि कर्फ्यू के समय में बदलाव :

दरअसल, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गांधीनगर में कैबिनेट की बैठक के बाद आज बुधवार को रात्रि कर्फ्यू के समय में बदलाव करने की घोषणा करते हुए एक घंटे की ढील देने का फैसला किया है। गुजरात की रूपाणी सरकार द्वारा किए गए ऐलान के बाद अब राज्‍य के 36 शहरों में रात्रि कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया है।

अब ये रहेगा रात्रि कर्फ्यू का समय :

अब कर्फ्यू शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे की जगह शाम 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बताया- शुक्रवार से 36 शहरों में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लागू रहेगा, जबकि दिन के वक्त लगाई गईं पाबंदियां या कहे प्रतिबंधों में कोई बदलाव नहीं होगा। गुजरात में कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं। 30 अप्रैल को सबसे ज्यादा करीब 14,600 नए मामले आए थे, जबकि वर्तमान में लगभग 3,200 मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। इसलिए, हमने रात के कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया है। इस संबंध में बृहस्पतिवार को अधिसूचना जारी की जाएगी।

राज्य सरकार कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका से सतर्क है और इससे निपटने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी

बता दें कि, फिलहाल रात का कर्फ्यू अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट समेत 36 शहरों में लगा हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co