गुजरात के गांधीनगर में ONGC गैस पाइप लाइन में ब्लास्ट से ढहे 2 मकान

गुजरात की राजधानी गांधीनगर के कलोल में ONGC गैस पाइपलाइन में जबरदस्‍त विस्फोट से दहला इलाका, आस-पास के कई मकानों के कांच टूटे एवं 2 मकान गिर गए और इस हादसे में 2 लोगों की मौत व एक व्यक्ति घायल हुए...
गुजरात के गांधीनगर में ONGC गैस पाइप लाइन में ब्लास्ट से ढहे 2 मकान
गुजरात के गांधीनगर में ONGC गैस पाइप लाइन में ब्लास्ट से ढहे 2 मकान Social Media

गुजरात, भारत। देश में महामारी कोरोना के कोहराम के बीच कई राज्यों से लगातार आग लगने जैसे बड़े हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, आज यानि मंगलवार को एक नया मामला गुजरात राज्य की राजधानी गांधीनगर से सामने आया है। इस घटना के तहत गुजरात में गांधीनगर के कलोल में ONGC गैस पाइपलाइन में जबरदस्त विस्फोट हुआ है।

ब्लास्ट की घटना से 2 मकान गिरे, 2 की मौत :

गुजरात की राजधानी गांधीनगर के कलोल इलाके में मंगलवार की सुबह ONGC गैस पाइपलाइन में हुए ब्लास्ट की ये घटना पंचवटी इलाके की गार्डन सिटी इलाके की है। अचानक हुए इस भीषण धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और धमाके के चलते गार्डन सिटी में दो डुप्लेक्स मकान ढह गये, आसपास के कई मकानों के कांच टूट गए एवं इस हादसे में 2 लोगों की मौत व एक व्यक्ति के घायल होने की पुष्टि हुई है।

जांच में जुटी पुलिस और प्रशासन :

जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण सोसाइटी के नीचे से गुज़र रही ONGC की गैस लाइन में ब्लास्ट को माना जा रहा है, फिलहाल अभी पुलिस और प्रशासन जांच में जुटी हुई है। ताकि विस्फोट के सटीक कारण का पता लगाया जा सके, इसके लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को घटनास्थल पर बुलाया गया है।

तो वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट पर यह धमाका हुआ था। धमाका इतना भयंकर था कि दो मंजिला मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए।

गांधीनगर रेंज के आईजीपी का कहना :

गुजरात में गांधीनगर के कलोल इलाके में मंगलवार सुबह ONGC गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट के हादसे को लेकर गांधीनगर रेंज के आईजीपी अभय चूड़ास्मा ने ये कहा कि, "मुख्य रूप से ऐसा प्रतीत होता है कि गैस रिसाव के कारण पाइपलाइन फटने के बाद 2 मकान ढह गए, विशेषज्ञ इसकी पुष्टि कर रहे हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com