गुजरात: दाहोद के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी
गुजरात: दाहोद के पास मालगाड़ी पटरी से उतरीSocial Media

गुजरात: दाहोद के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, मुंबई-दिल्ली रेलवे रूट बाधित

गुजरात के दाहोद में मंगल महुदी के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें, यहां दाहोद जिले में स्थित मंगल महुड़ी रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी रेल की पटरी से उतर गई।

हाइलाइट्स-

  • गुजरात के दाहोद में मंगल महुदी के पास एक बड़ा हादसा

  • दाहोद जिले के मंगल महुदी रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरने की खबर

  • आज करीब 12 बजे तक ठप रह सकता है, रेल यातायात

गुजरात, भारत। गुजरात के दाहोद में मंगल महुदी के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें, यहां दाहोद जिले में स्थित मंगल महुड़ी रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी रेल की पटरी से उतर गई। जिसके चलते मुंबई-दिल्ली के बीच रेल यातायात प्रभावित हो गया। इस घटना में मालगाड़ी के 12 डब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए और मुंबई- दिल्ली रेलवे बाधित हो गया। खबर लगने के बाद यहां हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर हुई है। तेज गति से चल रही मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरकर इस तरह उलझ गए कि, ओएचई यानी की ओवर हेड इलेक्ट्रिक तार भी टूट गया। इस दौरान मालगाड़ी के 16 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में मालगाड़ी के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं। रेलवे ट्रैक से ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से इस रूट की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

बता दें, इस हादसे में ट्रेन के ऊपर जा रहीं, केबलों को भारी नुकसान हुआ है और रेलवे ट्रैक को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब मुंबई-दिल्ली ट्रेन बड़ौदा, अहमदाबाद, चित्तौड़गढ़ और रतलाम होते हुए जाएगी।

सूचना मिलते ही पहुंची टीम:

इस घटना की सूचना मिलते ही, रतलाम रेल मंडल से रखरखाव के लिए दल रवाना कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, रात करीब 12.50 बजे दल को रवाना किया गया है। इस दल के अलावा रेल मंडल के आला अधिकारी, जिसमे स्वयं डीआरएम विनीत गुप्ता भी शामिल है, दल के साथ गए है।

इन ट्रेनों को रोक दिया गया:

बता दें कि, रेल हादसे के बाद रेलवे ने नई दिल्ली - मुंबई राजधानी, अगस्त क्रांति राजधानी, गरीब रथ, सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस, मुंबई से इंदौर आने वाली अवंतिका एक्सप्रेस, मुंबई जयपुर एक्सप्रेस, पुना इंदौर एक्सप्रेस, जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस को रास्ते में रोक दिया है। इसके अलावा दाहोद - हबीबगंज और दाहोद रतलाम उज्जैन मेमू को निरस्त करने पर मंथन चल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co