दिल्ली-राजस्थान की राह पर अब गुजरात सरकार ने घटाई कोविड-19 टेस्ट की कीमत

गुजरात सरकार ने निजी लैब में कोविड-19 आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत और घर से सैंपल इकट्ठा किए जाने पर टेस्ट की कीमत घटा दी है, जानें अब निजी लैब में क्‍या है कोरोना जांच की कीमत...
दिल्ली-राजस्थान की राह पर अब गुजरात सरकार ने घटाई कोविड-19 टेस्ट की कीमत
दिल्ली-राजस्थान की राह पर अब गुजरात सरकार ने घटाई कोविड-19 टेस्ट की कीमतPriyanka Sahu -RE

गुजरात, भारत। देश के कई राज्‍यों में महामारी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है, जिसके मद्देनजर राज्‍‍‍य की सरकारें अपने-अपने स्‍तर पर इस वायरस से निपटने के लिए कई बड़े फैसले ले रही हैं। इसी बीच दिल्ली व राजस्थान के बाद अब गुजरात सरकार ने अपने राज्‍य में निजी लैब में कोविड-19 टेस्ट की कीमत कम की है।

कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 800 रुपये :

इस बारे में गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने जानकरी देते हुए बताया कि, "जांच किट की कीमत कम हो गई है, इसलिए राज्य सरकार ने लोगों को यह लाभ उपलब्ध कराने का निर्णय किया।"

निजी लैब में कोविड-19 आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत 1,500 से घटाकर 800 तय की गई है। घर से सैंपल इकट्ठा किए जाने पर टेस्ट की कीमत 1,100 तय की गई है।

गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल

गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल द्वारा ये भी कहा गया है कि, ''मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निर्देशन में सरकार के कोर ग्रुप ने जांच की कीमत कम करने का फैसला किया।''

गुजरात की सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद अब राज्‍य में स्थित निजी लैब आज से कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच के लिए 800 रुपये वसूल करेगी। पहले इसकी कीमत 1,500 रुपये रखी गई थी, जो मौजूदा कीमत से 700 रुपये कम है। तो वहीं, टेस्ट के लिए प्रयोगशाला सहायक को घर पर बुलाया जाता है, तो इसके 2,000 रुपये वसूल किए जाते थे, लेकिन अब वर्तमान में घर से आरटी-पीसीआर जांच के लिए 1,100 रुपये वसूल किए जाएंगे।

बता दें, इससे पहले दिल्ली व राजस्थान सरकार द्वारा भी निजी लैब में कोविड-19 टेस्ट की कीमत 800 तय की थी।

गुजरात में कोरोना की स्थिति :

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 9 हजार 780 हो गई हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 3,989 तक पहुंच गई है और एक लाख 90 हजार 821 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में राज्य में 14,970 सक्रिय मामले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com