गुजरात: अहमदाबाद पहुंचे JP नड्डा, सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि
अहमदाबाद, भारत। आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे हैं। अहमदाबाद पहुंचने के बाद CM भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि:
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गुजरात दौरे पर हैं। जेपी नड्डा अहमदाबाद पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ CM भूपेंद्र पटेल मौजूद रहे। इस दौरान जेपी नड्डा ने इस दौरान कहा कि, "PM ने गुजरात मॉडल ही नहीं बल्कि विकास का मॉडल देश और गुजरात में स्थापित किया है, इसे हमें आगे बढ़ाते हुए देश को आगे बढ़ाना है।"
विपक्षी दलों को लेकर कही यह बात:
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों को अहमदाबाद से ललकारते हुए कहा है कि, "जो कोई भी हमारी पार्टी के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहता है, उसे 50-60 साल तक कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया में भी भाजपा के विचारों की छाप पड़ रही है।"
साबरमती आश्रम में चलाया चरखा:
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे हैं, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके सह मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। साबरमती आश्रम पहुंचने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने चरखा चलाया। इस दौरान का उनका एक वीडियो सामने आया है।
साबरमती आश्रम का दौरा करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नड्डा प्रदेश पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने के लिए गांधीनगर के बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।