गुजरात के शिक्षा मंत्री का ऐलान-1 तारीख से इन कक्षाओं के खुलेंगे स्कूल

गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने बताया- कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 1 फरवरी से कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे।
गुजरात के शिक्षा मंत्री का ऐलान-1 तारीख से इन कक्षाओं के खुलेंगे स्कूल
गुजरात के शिक्षा मंत्री का ऐलान-1 तारीख से इन कक्षाओं के खुलेंगे स्कूलPriyanka Sahu -RE

गुजरात, भारत। देश में महामारी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मार्च के माह से सभी राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए थे, परंतु अब कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच कई राज्यों में कुछ स्तर पर बंद किए गए स्कूलों को दोबारा खोला जा रहा है। वहीं, अब गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने आज इन कक्षाओं के स्कूलों को खोलने का ऐलान किया है।

1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल :

कोरोना गाइडलाइंस के तहत देशभर में बंद स्कूलों को कई राज्यों की सरकार ने बोर्ड कक्षा के स्कूल खोलने को लेकर पहले ही फैसला किया जा चुका है। वहीं, गुजरात में 11 जनवरी से स्कूल 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए खोल दिए गए थे और अब 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए 1 फरवरी से स्कूल खुलेंगे। इस बारे में आज गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा का बयान आया है कि, ''कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 1 फरवरी से कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे।''

स्कूल आने के लिए अभिभावकों से लिखित अनुमति :

इसके अलावा इन क्लासेस में प्रवेश पाने के लिए स्टूडेंट्स को परिवार से लिखित में अनुमति लेकर आना होगा तब ही उन्हें कक्षा में प्रवेश मिल सकेगा, क्‍योंकि गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा ने साफ कहा है- 1 फरवरी से राज्य में नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा तक के स्कूल खुलेंगे। इस दौरान छात्रों को स्कूल आने के लिए अभिभावकों से लिखित अनुमति लेनी होगी।

बता दें कि, कोरोना के चलते पिछले साल मार्च से ही स्कूल बंद हैं, परंतु अब देश में अन्य कई राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं। इसके अलावा ये खबर भी आ रही हैै कि, महाराष्‍ट्र सरकार भी पहली से चौथी कक्षा तक के स्‍कूलाें को खोलने का विचार कर रही हैै, हालांकि अभी इस योजना पर अमल बाकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com