गुजरात में PM नरेंद्र मोदी- चिकला के अंबाजी मंदिर में की पूजा
गुजरात में PM नरेंद्र मोदी- चिकला के अंबाजी मंदिर में की पूजा Raj Express

गुजरात में PM नरेंद्र मोदी- चिकला के अंबाजी मंदिर में की पूजा

गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चिकला के अंबाजी मंदिर में पूजा अर्चना की।

हाइलाइट्स :

  • आज गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • चिकला में अंबाजी मंदिर में PM मोदी ने पूजा अर्चना की

  • बनासकांठा में PM मोदी का रोड शो, लोगों की उमड़ी भारी भीड़

गुजरात, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे है। इस दौरान उन्‍होंने सबसे पहले गुजरात के चिकला में अंबाजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्‍होंने अंबाजी मंदिर में पूजा अर्चना एवं दर्शन किए।

बनासकांठा में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो :

तो वहीं, बनासकांठा में प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो किया। इस दौरान उनके राेड शो में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है और इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी पर फूल बरसाए।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर है। यहां वे करीब 5800 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री रेल, सड़क, पेयजल और सिंचाई जैसे कई क्षेत्रों में परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे। पश्चिमी समर्पित मालवहन गलियारे (डब्ल्यूडीएफसी) का न्यू भांडू-न्यू साणंद (एन) खंड का लोकार्पण शामिल है।

इसके अलावा PM मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन 31 अक्टूबर को सुबह करीब आठ बजे वह केवडिया जाएंगे जहां वह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शामिल होंगे और कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद करीब सवा 11 बजे वह आरंभ 5.0 में 98वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co