PM Modi In Gujarat : भारत के डेयरी सेक्टर की असली रीढ़, महिलाशक्ति - PM मोदी

PM Modi In Gujarat : पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा, गांधी जी कहते थे कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है।
PM Modi In Gujarat
PM Modi In GujaratRaj Express

हाइलाइट्स :

  • गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ का स्वर्ण जयंती समारोह।

  • स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल भी मौजूद।

  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रम।

PM Modi In Gujarat : गुजरात। भारत के डेयरी सेक्टर की असली रीढ़, महिलाशक्ति है। अमूल, सफलता की जिस ऊंचाई पर है, वो सिर्फ और सिर्फ महिला शक्ति की वजह से है। आज जब भारत women led development के मात्र के साथ आगे बढ़ रहा है, तो भारत के डेयरी सेक्टर की ये सफलता उसके लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (Golden Jubilee Celebrations of the Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation) के स्वर्ण जयंती समारोह में कही। इस समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमने पहली बार पशुपालकों और मछली पालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है। हमने किसानों को ऐसे आधुनिक बीज दिए हैं, जो जलवायु परिवर्तन का मुकाबला कर सकें। भाजपा सरकार राष्ट्रीय गोकुल मिशन जैसे अभियानों के माध्यम से दुधारू पशुओं की नस्ल सुधारने का भी काम कर रही है। हमारा फोकस है...छोटे किसान का जीवन कैसे बेहतर हो। पशुपालन का दायरा कैसे बढ़े। पशुओं का स्वास्थ्य कैसे बेहतर हो।गांव में पशुपालन के साथ ही मछलीपालन और मधुमक्खी पालन को कैसे प्रोत्साहित किया जाए।

पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा, गांधी जी कहते थे कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। विकसित भारत के निर्माण के लिए भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सशक्त होना जरूरी है। पहले की सरकारें ग्रामीण अर्थव्यवस्था की जरूरतों को टुकड़ों में देखती थीं। हम गांव के हर पहलू को प्राथमिकता देते हुए काम को आगे बढ़ा रहे हैं।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमRaj Express

महिलाशक्ति पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत को विकसित बनाने के लिए भारत की प्रत्येक महिला की आर्थिक शक्ति बढ़नी आवश्यक है, इसलिए हमारी सरकार आज महिलाओं की आर्थिक शक्ति बढ़ाने के लिए भी चौतरफा काम कर रही है। मुद्रा योजना के तहत सरकार ने जो 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद दी है, उसकी करीब 70% लाभार्थी बहन-बेटियां ही हैं।

पीएम मोदी ने कहा, हमारे डेयरी सेक्टर का टर्नओवर रु. 10 लाख करोड़ रुपए है। हम आज दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक देश हैं। भारत के डेयरी सेक्टर से 8 करोड़ लोग सीधे जुड़े हुए हैं। पिछले 10 साल में ही भारत में दूध उत्पादन में करीब 60% वृद्धि हुई है। पिछले 10 वर्षों में प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता भी करीब 40% बढ़ी है। छोटे-छोटे पशुपालकों की ये संस्था आज जिस बड़े पैमाने पर काम कर रही है, वही तो संगठन की शक्ति है, सहकार की शक्ति है।

गुजरात के गांवों ने मिलकर 50 वर्ष पहले जो पौधा लगाया था वो आज विशाल वटवृक्ष बन गया है और इस विशाल वटवृक्ष की शाखाएं आज देश विदेश तक फैल चुकी हैं। गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की स्वर्ण जयंती पर आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं। दूरदर्शिता से लिए गए फैसलों से आने वाली पीढ़ियों का भाग्य कैसे बदला जाता है, इसका भी उदाहरण अमूल है...आज ये एक सरकार-सहकारिता समन्वय अनुकरणीय मॉडल है।

गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत की आजादी के बाद, देश में कई ब्रांड आए लेकिन अमूल जैसा कोई नहीं - अमूल पशुपालकों की पहचान बन गया है। अमूल का मतलब विश्वास है, अमूल का मतलब है विकास, अमूल का मतलब है जन भागीदारी, अमूल का मतलब है किसान सशक्तिकरण, अमूल का मतलब है आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरणा, अमूल का मतलब है बड़े सपने, बड़े संकल्प और बड़ी उपलब्धियां।

इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा, ''डबल इंजन सरकार का पूरा लाभ उठाते हुए, गुजरात दूध के सहकारी उत्पादन में अग्रणी है। पिछले 2 दशकों में राज्य में दुग्ध निगमों की संख्या दोगुनी होकर 12 से 23 हो गई है। डेयरी उद्योग से 36 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं, जिनमें 11 लाख महिलाएं हैं। 16,384 दुग्ध गृहों में से 3300 पूर्णतया महिलाओं द्वारा संचालित हैं। ये महिलाएं वित्तीय सहारा बनी हैं। उनके परिवारों के लिए... डेयरी उद्योग ने देश को 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है... दूध उत्पादकों को डीबीटी के माध्यम से 150 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जाता है... पीएम मोदी का कार्यकाल प्रदर्शन का रहा है, सुधार और परिवर्तन... अमृत काल में भारत जल्द ही विश्व की डेयरी के रूप में अपनी पहचान बनाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com