देश में तेजी से फैल रहा है H3N2 वायरस, दो लोगों की मौत
देश में तेजी से फैल रहा है H3N2 वायरस, दो लोगों की मौतSocial Media

कोरोना के बाद देश में तेजी से फैल रहा है H3N2 वायरस, दो लोगों की मौत

कोरोना वायरस के बाद कोरोना के बाद अब H3N2 वायरस (इन्फ्लूएंजा वायरस) ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। H3N2 वायरस से देश में पहली मौत दर्ज की गई है।

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ सालों से कोरोना वायरस ने देश ही नहीं, बल्कि विदेश भी इसकी मार को झेल रहा है। कोरोना वायरस के बाद कोरोना के बाद अब H3N2 वायरस (इन्फ्लूएंजा वायरस) ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। H3N2 वायरस से देश में पहली मौत दर्ज की गई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, कर्नाटक के हासन में एक व्यक्ति की मौत  H3N2 वायरस से हुई है।

बता दें कि, देश में कोविड की तरह फैल रहे H3N2 इन्फ्लूएंजा से पहली बार मौतों की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स, में हेल्थ मिनिस्ट्री के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि, हरियाणा और कर्नाटक में इन्फ्लुएंजा के मरीजों की मौत हुई है। देश में अभी तक H3N2 के 90 केस सामने आए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि, कोरोना के बाद अब H3N2 वायरस (इन्फ्लूएंजा वायरस) ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। H3N2 वायरस से देश में पहली मौत दर्ज की गई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, कर्नाटक के हासन में एक व्यक्ति की मौत H3N2 वायरस से हुई है। मृतक मरीज की पहचान एच गौड़ा के तौर पर हुई है। वे 82 साल के थे, उन्हें 24 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 1 मार्च को उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनके सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे। 6 मार्च को आईए रिपोर्ट में H3N2 की पुष्टि हुई है।

इन्फ्लूएंजा के मामले ऐसे वक्त पर सामने आ रहे हैं, जब तीन साल बाद देश कोरोना महामारी से उबर था। बच्चे और बुजुर्ग तेजी से वायरल की चपेट में आ रहे हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक, इन्फ्लुएंजा के अधिकतर मरीजों में एक जैसे लक्षण हैं। जैसे खांसी, गले में संक्रमण, शरीर में दर्द, नाक से पानी आना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co