महामारी नियंत्रण में कब आएगी? स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का आया बड़ा बयान

भारत में कोरोना के संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बयान-दीपावली तक नियंत्रण में आ जाएगा कोरोना। साथ ही इस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन तैयार की उम्मीद है।
महामारी नियंत्रण में कब आएगी स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का आया बड़ा बयान
महामारी नियंत्रण में कब आएगी स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का आया बड़ा बयानSocial Media

दिल्‍ली, भारत। वर्तमान में पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी की जंग निपटने में लगी है, जिसमें भारत देश भी शामिल है। इसी बीच भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण तेजी से फैलते जा रहे और ये महामारी रिकॉर्ड तोड़ते ही जा रही है। देश में कोरोना की तेज रफ्तार के बीच अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बड़ा बयान सामने आया है।

दीपावली तक महामारी पर नियंत्रण :

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अपने बयान में कोरोना वायरस को लेकर रविवार को ऑनलाइन वेबिनार में अपनी प्रतिक्रिया में ये उम्मीद जताई कि, ''सरकार आगामी दीपावली तक कारोना वायरस महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण करने में सफल हो जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने इस साल के अंत तक कोरोना वायरस की वैक्सीन भी विकसित कर लिये जाने की उम्मीद जताई है।''

इस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन तैयार :

बेंगलुरु में अनंत कुमार फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'नेशन फर्स्ट' वेब सेमिनार के दौरान डॉ हर्षवर्धन ने वैक्सीन को लेकर भी ये बात कही कि, "वैक्सीन का ट्रायल जोर-शोर से चल रहा है, तीन क्लीनिकल ट्रायल हो रहे हैं और चार प्री-क्लीनिकल ट्रायल हो रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन तैयार कर लेंगे। अब प्रतिदिन 5 लाख पीपीई किट का उत्पादन हो रहा है जबकि 10 लाख N95 मास्क का उत्पादन रोजाना किया जाता है. 25 प्रोड्यूसर वेंटिलेटर का निर्माण कर रहे हैं।"

बता दें कि, भारत में कुछ दिनों से एक दिन मेें कोरोना के नए मामले 70 हजार से ज्‍यादा ही आ रहे है और अब तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 लाख के पार होकर 36,21,245 हो चुकी है एवं मृतकों की कुल संख्या 64,469 हो चुकी है। तो वहीं, कोरोना महामारी बेकाबू के बीच अब तक कुल 4,23,07,914 लोगों का कोरोना सैंपल लिया जा चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com