हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट

इस साल लगभग सभी राज्यों में बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई, चाहे वो कक्षा 10वीं की हो या 12वीं की। इसी बीच अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HSEB) द्वारा आज यानी 11 जून को 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट Social Media

Haryana Board of School Education 10th Result 2021 : देशभर में पिछले साल से ही कोरोना के चलते बंद हुए स्कूल अब तक बंद ही हैं। जबकि इस साल लगभग सभी राज्यों में बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई। चाहे वो कक्षा 10वीं की हो या 12वीं की। इसी बीच अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HSEB) द्वारा आज यानी 11 जून को 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया।

10वीं का रिजल्ट किया जारी :

दरअसल, आज कई देशों के साथ ही भारत भी कोरोना महामारी जैसी बहुत बड़ी समस्या से जूझ रहा है। देश में कोरोना के हालात दिन प्रति दिन बिगड़ते जा रहे हैं, क्योंकि घट-बढ़ के साथ मामले लगातार सामने आ ही रहे हैं। पूरा देश कोरोना महामारी जैसी बहुत बड़ी समस्या से जूझ रहा है। जिसके चलते बहुत से ऐसे जरूरी कामों को भी रोक दिया गया, जो पिछले दो सालों को छोड़ कर उससे पहले कभी नहीं रोके गए। इनमें विद्यार्थियों की परीक्षा भी शामिल है। पिछले दिनों कई राज्यों की सरकारों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। इनमें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HSEB) की 10वीं की परीक्षा भी शामिल है। वहीं, अब HSEB बोर्ड द्वारा शुक्रवार को 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।

HSEB ने किया CBSE की तर्ज पर रिजल्ट घोषित:

बताते चलें, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HSEB) ने आज करीबन 2:30 बजे 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया। हरियाणा सरकार द्वारा कई बैठकों में की गई चर्चा के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भी 10वीं का रिजल्ट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ही तर्ज पर ही घोषित किया गया। इसका सीधा मतलब ये है कि, इंटरनल असेस्मेंट और प्रैक्टिकल में प्राप्त नंबर्स के आधार पर ही हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट तैयार किया है। बता दें, हरियाणा सरकार ने 15 अप्रैल को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द किया था। इसके बाद कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित की गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com