हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को कोरोना पॉजिटिव
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को कोरोना पॉजिटिवPriyanka Sahu -RE

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को कोरोना ने घेरा- रिपोर्ट आई पॉजिटिव

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बारे में उन्‍होंने ट्वीट कर जानकारी दी और संपर्क में आने वालों से यह आग्रह किया है...

हरियाणा, भारत। देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बड़े स्‍तर पर राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान जारी होने के बाद भी देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडराया हुआ है। तो वहीं, कई राज्‍यों में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से हाल बेहाल हैं। इस बीच इन दिनों आए दिन कई नेताओं के कोरोना की चपेट में आने की पुष्टि हो रही हैं। अब आज शनिवार को हरियाण से यह खबर सामने आई है कि, राज्‍य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोना संक्रमित हो गए हैं और उन्‍होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर दी जानकारी :

दरअसल, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हल्के बुखार की शिकायत के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरटीपीसीआर टेस्ट किया, तो उसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान उन्‍होंने आज शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर खुद के संक्रमित या कहे कोरोना पॉजिटिव के बारे में जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने ट्वीट में लिखा- आज हल्का बुखार होने पर मैने RT-PCR टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले 48 घंटों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं उनसे आग्रह है कि एहतियातन कोविड टेस्ट करवा लें।

हरियाणा में कोरोना के मामलें :

अगर हरियाणा के कोरोना मामलों की बात करें तो इस राज्‍य में भी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। यहां बीते दिन यानी शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3,748 नए केस मिले थे। हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 10775 एक्टिव केस हो गई है, इनमें से 7088 होम आइसोलेशन में हैं, जबकि शेष अस्पतालों में दाखिल हैं। तो वहीं, दिल्ली से सटा गुरुग्राम कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है। इसके अलावा राज्य के करीब इन 11 जिलों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, सोनीपत, करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, रोहतक और झज्जर में रेड अलर्ट लागू किया गया है। इन जिलाें में रेड अलर्ट के तहत सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com