Haryana: फरीदाबाद के बैंक्वेट हॉल में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
हरियाणा। सेक्टर 10 में स्थित समर ग्रैंड मैरिज हॉल में अचानक आग लग गई। आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल किसी की व्यक्ति की आग की चपेट में आने की खबर सामने नहीं आयी हैं। पुलिस विभाग और अग्निशमन विभाग ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे है।
पुलिस के अनुसार डायल 112 और सेक्टर 11 पुलिस चौकी में सूचना मिली थी कि समर ग्रैंड मैरिज हॉल में आग लग गई है। तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन कर इसकी दी गई और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाकर सभी आग बुझाने में जुट गए।
बताया जा रहा हैं कि, किचन के पास से लगना शुरू हुई और धीरे-धीरे यह आग पूरे हॉल के अंदर फैलते चली गई। आसपास के लोगों को और पास के दुकानदारों को वहां से दूर हटाया गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उनका धुआं आसमान में चारों तरफ तेजी से फैल गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।