हरियाणा: 86 वर्षीय पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला 10वीं में पास हुए

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें 86 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला पास हो गए हैं, परीक्षा परिणाम 84.80 फीसद रहा...
हरियाणा: 86 वर्षीय पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला 10वीं में पास हुए
हरियाणा: 86 वर्षीय पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला 10वीं में पास हुएSocial Media

हरियाणा, भारत। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री इंडियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर बोर्ड कक्षा के 10वीं के अंग्रेजी विषय का पेपर दिया था, जिसका परिणाम आ गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं ओपन का परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें 86 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला पास हो गए हैं।

इतने फीसद रहा परीक्षा का परिणाम :

दरअसल, बोर्ड की तरफ से आज शनिवार शाम को ही दसवीं और बारहवीं का एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने दसवीं की परीक्षा में 80% अंकों के साथ मेरिट में परीक्षा पास की है।

शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने फोन कर दी सूचना :

इस बारे में शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने फोन कर पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को परीक्षा परिणामों की सूचना दी और कहा- 12वीं के परिणामों के लिए शिक्षा बोर्ड को आवेदन करें दें, तो सोमवार को 12 वीं का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री का दसवीं का अंग्रेजी विषय का परिणाम घोषित ना होने के चलते अब तक 12वीं का परिणाम घोषित नहीं किया जा सका था।

बता दें कि, बोर्ड का नियम है कि जब तक दसवीं पास न हो जब तक 12वीं का परिणाम नहीं दिया जा सकता।

सेकेंडरी के अतिरिक्त विषय, अंक सुधार व विशेष अवसर परीक्षा का परिणाम 84.80 फीसद रहा है।
बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह

बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह द्वारा आगे यह भी बताया कि, "परीक्षा में तीन हजार 697 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से तीन हजार 135 उत्तीर्ण हुए व 562 परीक्षार्थी अनुतीर्ण रहें। इस परीक्षा में 2196 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 1829 छात्र पास हुए, जिनकी पास फीसद 83.29 रही तथा 1501 प्रविष्ट छात्राओं में से 1306 पास हुई, जिनकी पास फीसद 87.01 रही।''

  • सीनियर सेकेंडरी के अतिरिक्त विषय, अंक सुधार व विशेष अवसर परीक्षा का परिणाम 55.18 फीसद रहा है।

  • इस परीक्षा में 2787 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 1538 उत्तीर्ण हुए व 1249 परीक्षार्थी अनुतीर्ण रहें।

  • परीक्षा में 2523 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 1364 छात्र पास हुए, जिनकी पास फीसद 54.06 रही तथा 264 प्रविष्ट छात्राओं मे से 174 पास हुई, जिनकी पास फीसद 65.91 रही।

चौटाला ने क्‍यों परीक्षा दी :

बताते चलें कि, हरियाणा की राजनीति में एक अलग ही पहचान बनाने वाले एवं हरियाणा के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं, लेकिन वे जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा काट रहे थे और इसी वक्त उन्होंने जेल में पढ़ाई की एवं 10वीं व 12वीं की परीक्षा पास की, इसी वजह से चौटाला 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा नहीं दे पाए थे। अब हाल ही में वह सजा पूरी करके तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं, उसके बाद से वह प्रदेश में सियासी पकड़ मजबूत करने में जुटे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com