हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, वैक्सीनेशन नहीं तो स्कूल में प्रवेश भी नहीं

देश में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष की आयु की सीमा के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। इसी बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूल में प्रवेश के लिए कोरोना वैक्सीनेशन को जरूरी कर दिया है।
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, वैक्सीनेशन नहीं तो स्कूल में प्रवेश भी नहीं
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, वैक्सीनेशन नहीं तो स्कूल में प्रवेश भी नहींRaj Express

हरियाणा, भारत। आज भारत में कोरोना का कहर एक बार फिर तेजी से बढ़ना शुरू हो चुका है। हालांकि, देश में कोरोना का वैक्सीनेशन अब भी जारी है और तो और अब देश में 3 जनवरी, 2022 से 15 से 18 वर्ष की आयु की सीमा के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। इसी बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूल में प्रवेश के लिए कोरोना वैक्सीनेशन को जरूरी कर दिया है।

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला :

चूँकि, देश में अब 15 से 18 वर्ष की आयु की सीमा के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है, लेकिन ऐसे में बहुत से बच्चे अब तक वैक्सीनेशन के लिए आगे नहीं आये हैं। इस बात को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा सरकार ने 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन जरूरी कर दिया है। यदि वह कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाते हैं तो, उन्हें स्कूलों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। हालांकि, फिलहाल हरियाणा में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कई मामले मिलने के बाद 26 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और ऑनलाइन क्लासेस जारी हैं। इस मामले में जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि,

'जब भी स्कूल दोबारा खुलेंगे, तब उन्हीं बच्चों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने वैक्सीन लगवाई होगी। सभी जिले के लिए दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इनमें से एक अधिकारी सरकारी अस्पतालों में और दूसरा निजी अस्पतालों में व्यवस्थाओं की निगरानी करेगा। सरकार की तरफ से नियुक्त किए गए यह नोडल अधिकारी राज्य सरकार को अस्पतालों में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी देंगे। टेलीमेडिसिन को प्रभावशाली बनाने के लिए 1075 नंबर पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा।

अनिल विज, हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री

हरियाणा सरकार का बयान :

हरियाणा सरकार ने इस मामले में एक बैठक करने के बाद अधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि, "बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी किशोरों के अभिभावकों से अपने बच्चों का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराने का आग्रह किया क्योंकि जब स्कूल खुलेंगे तो वैक्सीन नहीं लगवाने वाले बच्चों को स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।" बता दें, अनुमानित आंकड़े के अनुसार, वर्तमान समय में हरियाणा में 15 से 18 साल की उम्र के 15 लाख से ज्यादा बच्चे है। जिन्हें कोरोना की वैक्सीन दी जानी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com