हरियाणा सरकार का पटाखा बैन पर यू-टर्न, दिवाली पर 2 घंटे पटाखे जलाने की छूट

हरियाणा की सरकार ने दिवाली पर पटाखों पर पहले बैन करने के फैसला लिया था, लेकिन अब यू-टर्न लेते हुए CM मनोहर लाल खट्टर ने दिवाली पर 2 घंटे पटाखे जलाने की छूट दी...
हरियाणा सरकार का पटाखा बैन पर यू-टर्न, दिवाली पर 2 घंटे पटाखे जलाने की छूट
हरियाणा सरकार का पटाखा बैन पर यू-टर्न, दिवाली पर 2 घंटे पटाखे जलाने की छूटPriyanka Sahu -RE

हरियाणा, भारत। दिवाली आने वाली है और इस त्यौहार के मौके पर पटाखे फोड़ने को लेकर देश के कई राज्य पटाखों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। वैसे तो दिवाली पर पटाखे फोड़े बिना त्यौहार का मजा अधूरा सा लगता है। इसी बीच एक राज्य ऐसा भी है, जिसने पटाखे फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध के अपने फैसले को वापस लेकर कुछ घंटाें के लिए पटाखे फोड़ने की छूट दी है।

पटाखा बैन पर हरियाणा सरकार का यू-टर्न:

दरअसल, देश में महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौर में पटाखा बैन पर हरियाणा की सरकार ने यू-टर्न लेते हुए राज्य में पटाखों को खरीदने और बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले को वापस ले लिया है। जी हां, राज्‍य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा खुद ये बात कही गई है कि, "दिवाली के दिन हम...पटाखे फोड़ने के लिए 2 घंटे की छूट दे रहे हैं। कोविड-19 के मामलों के साथ ही प्रदूषण बढ़ने के कारण 'कड़े फैसले' लिए गए हैं।''

2 घंटे के लिए पटाखे फोड़ने की अनुमति :

बता दें, कोरोना वायरस और प्रदूषण के स्तर को देखते हुए कई राज्यों में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है और इसमें हरियाणा राज्‍य भी है, यहां पर भी पटाखों पर रोक लगाने की योजना थी। हालांकि, अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने फैसले में बदलाव कर लोगों को 2 घंटे के लिए पटाखे फोड़ने की अनुमति दी हैं। तो वहीं, आज 9 अक्टूबर को पटाखों पर प्रतिबंध के मुद्दे पर नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल फैसला सुनाएगा।

कई राज्यों ने पटाखों पर प्रतिबंध :

बताते चलें, देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और कोरोना के मामलों में तेजी से हो रहे इजाफे को देखते हुए पटाखों पर बैन लगा दिया गया है। दिल्ली के अलावा राजस्थान, ओडिशा सहित कई राज्यों ने भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com