हरियाणा सरकार का फैसला- महामारी अलर्ट रहेगा जारी, बढ़ाई लॉकडाउन की अवधि

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज यह घोषणा की है कि, महामारी अलर्ट/सुरक्षित को 17 मई से 24 मई तक बढ़ाया गया। तो वहीं, CM खट्टर ने कहा जनता की मांग पर लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया।
हरियाणा सरकार का फैसला- महामारी अलर्ट रहेगा जारी, बढ़ाई लॉकडाउन की अवधि
हरियाणा सरकार का फैसला- महामारी अलर्ट रहेगा जारी, बढ़ाई लॉकडाउन की अवधिPriyanka Sahu -RE

हरियाणा, भारत। देश में जानलेवा वायरस कोरोना की दूसरी लहर से हालात बदत्तर है, जिसके चलते कई राज्य की सरकारों ने अपने राज्य में लॉकडाउन, नाईट कर्फ्यू व कोरोना कर्फ्यू लागू रखना ही उचित समझते हुए इसकी अवधि आगे बढ़ाते जा रहे हैं। अब हरियाणा की खट्टर सरकार ने राज्‍य में लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है।

जनता की मांग पर लिया फैसला :

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया- लोंगों का कहना है कि सख्ती और लागू रहनी चाहिए, इसलिए जनता की मांग पर ये फैसला लेते हुए 24 तारीख सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन को बढ़ाया जाता है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज रविवार को यह घोषणा की है कि, ''हरियाणा में महामारी अलर्ट/सुरक्षित को 17 मई से 24 मई तक बढ़ाया गया।''

कोरोना मरीजों की संख्या में आ रही गिरावट :

इसके अलावा हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा के कोविड-19 मामले की जानकारी भी दी और बताया- हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है। राज्य में सक्रिय मामले 1,16,000 के करीब थे जो अब घटकर 96,000 हो गए हैं। प्रतिदिन आने वाले नए मरीजों की संख्या 15,000 के पास थी जो अब घटकर 9,600 पर आ गई है।

हम केंद्र सरकार के लगातार संपर्क में हैं कि हमें ऑक्सीजन की मात्रा और बढ़ाई जाए। हमने अपने ऑक्सीजन का ऑडिट करके केंद्र सरकार को भेजा है। अभी जो मिल रहा है हम उसमें अपना गुजारा कर रहे हैं, लेकिन अगर हमें और बेड बढ़ाना है, तो और ऑक्सीजन की जरूरत है।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज

बता दें कि, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कई राज्‍यों की सरकार ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगा रही है, ताकि कोरोना के संक्रमण को काबू में किया जा सके। इसी के चलते कई राज्‍यों की सरकार लॉकडाउन जैसे निर्णय लेते हुए इसे जारी रखना ही उचित समझ रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com