कोरोना वैक्सीन ट्रायल का डोज लेने वाले मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा के मंत्री अनिल विज कोरोना की वैक्सीन ट्रायल का टीका लगवाने के बाद वे कोरोना संक्रमित पाए गए। तो वहीं अनिल विज के संक्रमित होने पर हरियाणा के CM ने दुख जताया।
कोरोना वैक्सीन ट्रायल का डोज लेने वाले मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वैक्सीन ट्रायल का डोज लेने वाले मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिवSocial Media

हरियाणा, भारत। देश में महामारी कोरोना संक्रमित के हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। तो वहीं, राजनीतिक जगत में संक्रमण की लहर बरकरार है, एक-एक कर विभिन्न राज्‍यों के नेता इस वायरस की चपेट में आ रहे है। अब हाल में हरियाणा से खबर सामने आ रही है कि, राज्‍य के गृहमंत्री अनिल विज को कोरोना हो गया है।

अनिल विज ने ट्वीट कर दी जानकारी :

दुनिया भर में काल बनकर आया ये घातक वायरस कोरोना किसी को भी अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है, अब चाहे वो कोई नेता हो या आम नागरिक। सभी को ये वायरस अपनी चपेट में ले रहा है। तो वहीं, अब कोरोना वैक्सीन ट्रायल का डोज लेने वाले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना वायरस पॉजिटिव आने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है और संपर्क में आने वाले लोगों से टेस्ट करवाने की अपील की है।

मैं कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया हूं, मैं सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हूं। वे सभी जो मेरे संपर्क में आए हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि, वे कोरोना के लिए खुद का परीक्षण करवाएं।

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज

हरियाणा के मंत्री अनिल विज के कोरोना संक्रमित के बाद हैरानी की बात ये है कि, उन्होंने 15 दिन पहले कोवैक्सीन परीक्षण में वालंटियर के तौर पर Covaxin का टीका लगवाया था और अब वे ही इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

हरियाणा के CM ने जताया दुुख :

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अनिल विज के संक्रमित होने पर दुख जताते हूँ अपने ट्वीट में लिखा- गृहमंत्री जी आपके कोरोना संक्रमित होने का समाचार मिला। मुझे विश्वास है कि आप अपनी दृढ़शक्ति से इस बीमारी को जल्द मात देंगे। ईश्वर से आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

कोवैक्सीन के तीसरे ट्रायल का लिया था डोज :

गौरतलब है कि, हरियाणा के मंत्री अनील वीज उन वॉलंटियर में शामिल थे, जिन्होंने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के लिए तीसरे ट्रायल राउंड में डोज ली थी। तीसरे राउंड के लिए अनील वीज ने खुद अपना नाम दिया था। Covaxin के तीसरे चरण के ट्रायल का टीका हरियाणा के रोहतक में बीते 20 नवंबर को लगवाया गया था, अनिल विज ने वैक्सीन का पहला डोज लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com